सेवा निवृत्त महिला स्वास्थ्य कर्मचारी का सेवा सम्मान समारोह

बालोद :     विकास खंड गुरूर के उपस्वास्थ्य केंद्र अरकार में पदस्थ श्रीमति कुमुदबाला लाल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व फील्ड स्टॉफ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में सेवा सम्मान समारोह का अयोजन कर श्रीमति कुमुदबाला लाल का सभी स्टॉफ द्वारा श्री फल शाल व स्नेह उपहार भेट कर सेवा सम्मान किया गया। श्री मति कुमुदबाला लाल उपस्वास्थ्य केन्द्र अरकार में लगभग 28 वर्ष तक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद पर रहते हुए समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। उनकी लगन ईमानदारी मृदुभाषी एवम् कार्यकुशलता को सलाम। उन्होंने अपने उद्बोधन  में कहा कि परिस्थितियां जो भी हो बस करने की चाहत और संकल्पित हो। कोई काम असंभव नहीं है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावते ने उनके उज्ज्वल भविष्य व दिर्घायु की कामना देते हुए कहा कि हम सभी को ऐसे  सीनियर से उनके किए गए कार्यों का अनुकरण करते हुए अमल में लाना चाहिए। सीखने की कोई पद व उम्र नहीं होती संस्था डॉक्टर चंद्राकर ने कहा श्री मति लाल हम सभी के लिए सम्माननीय है हम सभी को उनके जीवन के अनुभव से प्रेरणा लेनी चाहिए सदैव हमे उनकी आशीर्वाद मिलती रहें और वे हमेशा स्वस्थ रहे साथ ही सभी स्टॉफ द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।उक्त अवसर पर,बी ई टी ओ उर्वशा,सुनील देवांगन ग्रामीण चिकित्सा सहायक, दुर्गेश ध्रुव श्याम सुन्दर देवांगन नेत्र सहायक अधिकारी, कन्हैया चंदन फार्मासिस्ट, सेक्टर सुपरवाइजर आई एल ठाकुर , प्रमिला साहू भारती साहू सी एचओ सीता राम साहू, राजेंद्र यादव, लक्ष्मीनारायण सिंह, निकेश निषाद, नीतू निर्मलकर, कुलेश्वर, चम्पेश्वर एवम् संस्था व सेक्टर के महिला व पुरुष स्टॉफ उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.