सांप काटने पर इलाज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराएं

बलरामपुर : मानसून में सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। बाढ़ जैसी स्थिति होने के बाद आवासीय क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में सांप दिखाई देने लगते हैं, जिस कारण सर्पदंश के प्रकरण में वृद्धि होती है। जिससे बचाव हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई गयी है। इसी के साथ ही बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के मार्गदर्शन में सर्पदंश के मरीजों के इलाज हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें सर्पदंश से बचाव हेतु आवश्यक उपचार के संबंध में तथा स्नेक एंटी वेनम के बारे में बताया गया है। गांव में अक्सर देखा जाता है कि सांप के काटने पर लोग बैगा, गुनिया का साहारा लेते हैं। जिससे सही उपचार ना मिलने पर मरीज की मृत्यु हो जाती है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि यदि आपके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति सर्पदंश का शिकार होता है तो बिना समय गवाएं नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर अवश्य उपचार कराएं।  

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.