लोगों का फूट पड़ा गुस्सा और रोक दिया कलेक्टर का काफिला

बलरामपुर : जिले कलेक्टर के सामने उस समय लोगो का गुस्सा फुट पड़ा जब कलेक्टर रिमिजियूस एक्का बलरामपुर से वाड्रफनगर दौरे पर जा रहे थे..और रामानुजगंज से गुजरते समय लोगो ने कलेक्टर के काफिले को बीच सड़क पर ही रोक दिया..लोग स्थानीय प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से नाराज थे..और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे..वही एसडीएम देवेंद्र प्रधान की काफी समझाईश के बाद लोग सड़क पर हटे।दरअसल, रामानुजगंज सरकारी अस्पताल के सामने सड़क के दोनो ओर घुमटी और ठेला को हटाने की कार्यवाही कल राजस्व अमले की तोडू दस्ते ने की थी..और आज भी दस्ता अतिक्रमण हटाने ही पहुंचा था..इसी बीच कलेक्टर रिमिजियूस एक्का का काफिला मौके पर से गुजर रहा था..जिसके बाद लोगो  ने कलेक्टर के काफिले को रोककर हंगामा किया..इस शोर शराबे के बीच एसडीएम देवेंद्र प्रधान मौके पर पहुंचे..और उन्होंने लोगो को समझाईश दी जिसके बाद लोग माने और कलेक्टर का काफिला आगे बढ़ा..जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से पहले अतिक्रमणकारियो नोटिस नहीं दी गई थी..बल्कि मौखिक तौर पर ही निर्देशित किया गया था..लोगो का कहना है की उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए..ताकि वे अपने आजीविका संसाधनों को दूसरे जगह शिफ्ट कर सके।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.