पत्रकार से गाली गलौज करने वाले पर हुआ एफआईआर

बलरामपुर : चांदो कंठी घाट में सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। इस निर्माण कार्य में सरई और अन्य पेड़ है इस मुद्दे पर जब स्थानीय पत्रकारों ने ठेकेदार और उसके मुंशी से फॉरेस्ट क्लियरेंस की जानकारी मांगी, तो उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। इस अभद्रता का आडियो भी मौजूद है, जिससे पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल उठता है।पत्रकार संघ ने चांदो थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए पांच दिनों के भीतर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। यदि ऐसा नहीं होता, तो धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। इस मामले में वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस संबंधित दस्तावेज डीएफओ कार्यालय में उपलब्ध हैं, लेकिन मौके पर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए हैं। इस स्थिति ने प्रशासन और वन विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि बिना अनुमति के पेड़ काटने और फिर पत्रकारों को धमकी देने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। अब देखना यह है कि इन गंभीर आरोपों पर कितनी जल्दी और सख्त कार्यवाही होती है, या फिर यह मामला सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाएगा।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.