बालक हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरगढ़ को मिला प्रथम पुरस्कार

बलरामपुर : बलौदा बाजार में चल रहे 24 वी राज्य स्तरीय विद्यालय कुराश कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने जीते सर्वाधिक पदक जिसमें कुल 11 पदक बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने जीता जिस पर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पूरे प्रदेश में 24 वी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भी जीता आपको बता दें बालक हायर सेकेंडरी  स्कूल से लकिम टोप्पो गोल्ड पदक, राम तिग्गा गोल्ड पदक, वशिष्ठ गोल्ड पदक ,कार्तिक पैकरा रजत पदक ,अनुराग रजत पदक ,जिंदल पैकरा रजत पदक ,देव नंदन पन्ना रजत पदक ,अंकित बारगाह रजत पदक ,सुखराम रजत पदक, अनुज पैकरा रजत पदक ,आशीष कांस्य पदक, प्राप्त कर पूरे प्रदेश में सरगुजा संभाग में बालक हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम रोशन किया है जिस पर छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने बच्चों को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया एवं सभी बच्चों से उनका परिचय प्राप्त कर सभी बच्चों को आगे बेहतर करने की शुभकामनाएं प्रदान की बच्चों के नगर वापसी पर बचवार चौक में बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुष्मा सोनी एवं समस्त स्टाफ बच्चों को फूल गुलदस्ता एवं लड्डू खिलाकर बाजे और पटाखों से भव्य स्वागत किया गया सभी बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राएं बचवार चौक से गाजे बाजे के साथ विजेता खिलाड़ियों को कंधे पर बैठाकर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल तक रैली निकाली जिसमें पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर साय ,  मेरी ग्रेस , दिलीप बड़ा, अमर पुष्प लता, सुशील एक्का, मंगल तिर्की, सीता भास्कर ,मंजू भगत, सुदर्शन यादव, कामेश्वरी, लक्ष्मीकांत, आनंदी एवं समस्त स्टाफ व नगर वासी उपस्थित रहे

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.