श्री दुःख हरण नाथ मंदिर उतरौला में आज से शुरू होगा नव दिवसीय संगीतमयी श्री रामकथा

बलरामपुर : मानस परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा श्री दुःख हरण नाथ मंदिर, उतरौला में 386वीं नव दिवसीय संगीतमयी श्री रामकथा का भव्य आयोजन 21 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन को लेकर भक्तों में भारी उत्साह और श्रद्धा का संचार हो रहा है। कथा का प्रवचन प्रेममूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज, जो श्रीधाम अयोध्या के नया घाट वशिष्ठ भवन से आएंगे, द्वारा किया जाएगा। वे अपनी मधुर वाणी और प्रेरणादायक कथा के माध्यम से भक्तों को भगवान श्री राम की भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। इस पावन अवसर पर परम् पूज्य योगी श्री मिथिलेश जी महाराज, जो देवी पाटन मंदिर, तुलसीपुर के पीठाधीश्वर हैं, का भी विशेष सानिध्य प्राप्त होगा। योगी जी के आशीर्वचन भक्तों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे, जिससे भक्तों में धार्मिकता और सेवा की भावना जागृत होगी। कथा का समापन 30 सितंबर 2024 को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। इस भव्य आयोजन में भाग लेकर भक्त न केवल धार्मिक अनुभव प्राप्त करेंगे, बल्कि सामाजिक समरसता का भी अनुभव करेंगे।  इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में विशेष सजावट की जाएगी और सभी श्रद्धालुओं के लिए भक्तिभाव से भरे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति ने सभी भक्तों से इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।  उतरौला की यह रामकथा न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और सेवा के मूल्यों को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है। भक्तों को इस पावन अवसर का लाभ उठाने का निमंत्रण दिया गया है।

रिपोर्टर : कमल किशोर गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.