प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बलरामपुर आना गौरव का विषय : अमरपाल मौर्या

बलरामपुर: जनपद बलरामपुर में 11 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यालय अटल भवन बलरामपुर पर जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में संगठनात्मक बैठक आहूत की गई ।

प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्या और प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर व्यवस्था पर चर्चा की ।  प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य ने रैली को लेकर विभिन्न व्यस्थाओं पर चर्चा की जिसमें रैली प्रमुख, पार्किंग प्रमुख, व्यवस्था प्रमुख, मंच व्यवस्था, वालेंटियर्स प्रमुख, आवास प्रमुख, रैली सभा प्रमुख आदि जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे लोगों से चर्चा की तैयारियों पर जानकारी ली । प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बलरामपुर की धरती पर सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करने आ रहे हैं ये कार्यक्रम ऐतिहासिक होना चाहिए इसके लिए जनपद में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता लग जाये । उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलकर सपा बसपा कांग्रेस के रावण रूपी लंका को जलाना है । प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने चारो जनपद में तैयारियों पर चर्चा करने के साथ, मंच व्यवस्था, हैलीपैड व्यवस्था को लेकर चर्चा की, इस दौरान जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने जनप्रतिनिधियों से विधानसभा वार वाहनों का वृत्त लिया और समय से सभी को रैली में पहुँचने को कहा । इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का अभिवादन किया ।

इस दौरान राज्य मंत्री पल्टूराम, क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी विधायक शैलेष सिंह शैलू, विधानसभा प्रभारी रंजन शर्मा, हरीश पांडे, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, रवि मिश्रा, वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा,  जिलाउपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, आद्या सिंह, रामकरन मिश्रा, जन्मेजय सिंह, परमजीत सिंह, दयाराम प्रजापति, हरिश्चन्द्र गोयल, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, पंकज सिंह, मंजू तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, मोर्चा अध्यक्ष संदीप वर्मा, शिव कुमार बाल्मीकि, ललिता तिवारी, जमील तिवारी, शिव बहादुर सिंह, दुष्यंत चौधरी, अपूर्व सिंह, संदीप उपाध्याय सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही  ।

रिपोर्टर : संदीप

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.