आदर्श बूथ से अतिसंवेदनशील बने बूथ पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ सम्पन्न, 83 प्रतिशत हुआ मतदान

बांदा :  लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हुई। जनपद के कमासिन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसीवां के प्राथमिक विद्यालय सौहारा पुरवा में बने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया। इस बार इस बूथ के अतिसंवेदनशील होने से सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पर लोग पहुंचते रहे। अतिसंवेदनशील बने बूथ की दृष्टि से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे।

लोगों ने बताया कि यह बूथ आदर्श बूथ कहा जाता था। इसके पहले भी इस बूथ पर हमेशा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होता चला आ रहा है। यहां मतदान के दौरान कभी किसी प्रकार का तनाव या लडाई झगडा नहीं हुआ ठीक उसी तरह इस बार भी शांतिपूर्ण माहौल के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। 19 मई की शाम बूथ पर पहुंची पोलिंग पार्टी व पुलिस कर्मी बूथ को अतिसंवेदनशील होने की वजह से निष्पक्ष मतदान कराने के प्रति विल्कुल सख्त रहे। लेकिन पूरे दिन विना किसी तनाव के शान्तिपूर्ण माहौल के बीच मतदान सम्पन्न होने के बाद मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों व लोगों के बीच अतिसंवेदनशील बूथ होना चर्चा का विषय बना रहा। मिली जानकारी के अनुसार सौहारा पुरवा के इस बूथ पर 83 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं इस बूथ पर मतदाता वोटर लिस्ट में नाम नही होने से कुछ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। और उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। इनमें अधिकतर ऐसे मतदाता थे जो वर्षों से मतदान करते आये हैं। कुछ लोगों ने बताया कि इसके पहले के चुनाव में उन्होंने मतदान किया था लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में वोटर लिस्ट से उनका नाम गायब है।

रिपोर्टर : रामकृपाल यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.