गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए पुलिस ने लगाया प्याऊ

बाँदा :  अतर्रा बांदा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए कस्बे अतर्रा के अति प्राचीन मंदिर गौराबाबा धाम पर राहगीरों व भक्तो की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ घर खोला गया हैं।प्याऊ में पहले दिन कोतवाली अतर्रा के पुलिकर्मियों ने राहगिरों को ठंडा पानी पिलाया। आने वाले दिनों में नवतपा को देखते हुए व्यस्तम रास्ते पर पुलिस की प्याऊ व्यवस्था को रहवासियों द्वारा पुलिस की अच्छी पहल बताया जा रहा है।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह जी,हेड कांस्टेबल अंकित जी,पावन वर्मा जी के साथ तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे

 

रिपोर्टर : उमंग गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.