भीषण गर्मी में पानी डालकर ठंडे किए जा रहे ट्रांसफार्मर व कूलर भी लगाया

 बांदा :  जिला बांदा के अतर्रा में भीषण गर्मी और पारा 48 के पार होने से ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो रहे हैं फाल्ट और अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते बिजली भी कट रही है. ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए उस पर पानी डाला जा रहा है साथ ही कूलर भी लगाए गए हैं. ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो पिछले दिनों जिला प्रशासन और एसपी ने जिले के बिजली अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए बता दें कि बुंदेलखंड में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर है. सुबह से ही तापमान बढ़ जाता है लू के थपेड़ों से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. अस्पतालों में मरीज भी बढ़ गए हैं वहीं भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं कूलर लगाकर ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने का प्रयास के साथ ही लोकल फाल्ट भी आ रहे थे इसके चलते बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. लोग सोशल मीडिया और बिजली अफसरों पर गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे थे. इसके चलते बिजली विभाग ट्रांसफार्मर पर पानी डाल रहा है. साथ ही कूलर लगाकर ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने का प्रयास किया जा रहा है विद्युत इंजीनियर जेई अजय कुमार ने बताया कि तापमान को नियंत्रित करने के लिए ट्रांसफार्मरों पर पानी डाला जा रहा है कूलर भी लगाए गए हैं बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था की जा रही है हमारा उद्देश्य है कि बिजली आपूर्ति बाधित न हो सभी को समान रूप से बिजली मिले, क्योंकि इस समय जिले का तापमान काफी अधिक है इसलिए ट्रांसफॉर्मर पर पानी डालकर और कूलर लगाकर कूलिंग की जा रही है


रिपोर्टर :  उमंग गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.