पशुपालन से होगी किसानों की आय दुगनी

बंदायु : ग्राम पंचायत हरदासपुर में राजकीय पशु चिकित्सालय आसफपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया मेले में आने वाले पशुओं की सामान्य चिकित्सा कृत्रिम गर्भाधान बढ़ियाकरण टीकाकरण सल्य चिकित्सा पशुधन बीमा इत्यादि पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को पशुपालन के बारे में जागरूक करना तथा उनकी आय को सरकार की मनसा के अनुरूप दो गुना बढ़ाना है इस मौके पर राजकीय पशु चिकित्सालय बिसौली से आए उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सेवा 1962 नंबर के माध्यम से संचालित की जा रही है जिसमें यदि कोई पशुपालक 1962 नंबर पर फोन करता है पशुपालन की गाड़ी आकर उसके द्वारा पर निशुल्क चिकित्सा करेगी एवं अन्य योजनाओं में बैकयार्ड पोल्ट्री फार्म पोल्ट्री योजना टीकाकरण  पशुपालक केसीसी कार्ड गौशाला द्वारा मिलने वाली सहभागिता योजना इत्यादि पर विस्तृत जानकारी दी गई राजकीय पशु चिकित्सालाय आसफपुर से आए डॉक्टर दीप कुमार वार्ष्णेय द्वारा बताया गया की पशु पालन से किसान अपनी आय दो गुनी कर सकते है पेट का खेत में खेत का पेट में नारे के साथ पशु पालन के विज्ञानिक तरीको को बताया एंड गौ का मिल्क अमृत होता है इस पर प्रकाश डाला पशुओं के प्रबंधन थनैला , क्रमि नाशक दवाइयां का प्रयोग ,एवं रोगों  से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी गई डॉ वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि लवारो को 20 दिन की उम्र तक प्रथम कीड़े की गोली 3 महीने की उम्र पर इसके उपरांत हर 6 माह कृमि नाशक दवाइयां अपने पशुओं को जरूर खिलाएं इस मौके पर ग्राम प्रधान पशुधन प्रसार अधिकारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे मौके पर 444 पशुओं का उपचार किया गया।

रिपोर्टर : प्रताप ठाकुर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.