सांप काटने से, तुर्की निवासी रोहन दास की हुई मौत

बांका :   जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत ग्राम तुर्की  निवासी रोहन दास की मौत सांप काटने के कारण मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह सोमवार तुर्की गांव में एक दूधिया खरीश सांप गुलाम दास के  घर के अंदर घुस गया था। ग्रामीणों ने रोहन दास को बुलाकर लाया। जहां उन्होंने सांप को घर में जाकर पकड़ लिया। और उस सांप को पास के जंगल में छोड़ने जा रहे थे। इसी क्रम में गुस्सा आए दूधिया खारिश सांप ने उन्हें उंगली में काट लिया। जिससे उनकी स्थिति घर जाकर बिगड़ गई। उनके परिजन ने पूछा बाबूजी आपको क्या हुआ है उन्होंने कहा मुझे सांप काट लिया। इसकी भनक परिजन को मिलते ही रोहन दास को चांदन अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं देखते हुए उन्हें चांदन अस्पताल के डॉक्टरों ने देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सा ने प्राथमिक उपचार करने के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुई। और उनकी मौत देवघर सदर अस्पताल में हो गई। 75 वर्षीय स्वर्गीय  रोहन दास अपने समाज में निर्भीक, निडर, समाजसेवी एक इंसान थे। ये गौरीपुर पंचायत के सबसे प्यारा इंसान  थे, इनकी पहचान हर जाति वर्ग में था। 1995 में चांदन ब्लॉक के बगल में भू माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण के विरोध में सार्वजनिक मवेशी हाट लगाने का  प्रयास मजदूर यूनियन के तहत किया था। भूमाफिया से तो जमीन बच गई। लेकिन आपसी सहमति बनाते हुए उस स्थल पर चांदन थाना बन गया। इस आंदोलन में रोहन दास एवं इनके साथ कई साथियों के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था। लेकिन सार्वजनिक कार्य में सफलता अंत में इंसान का ही होता है। इन्हीं के सहयोग से 1995 -96 में ही ग्राम तुर्की, नाढीवारी, बाबुकुरा,हिरणा, अदी गांव में बाल श्रमिक प्राथमिक विद्यालय चलाया गया था। मृतक रोहन दास अपने पीछे चार पुत्र दो पुत्री एवं पोता पोती नाती भरा परिवार छोड़ गए। उनकी अकाल मृत्यु पर गौरीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया श्री कालेश्वर यादव, पूर्व सरपंच विनोद यादव, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, तुर्की सरपंच प्रतिनिधि पप्पू दास, चांदन सरपंच आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है। और लोगों ने भगवान से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें।


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.