नवनिर्मित जीविका भवन का फीता काटकर किया उद्घाटन

बांका : चांदन प्रखंड कार्यालय परिसर में बने लगभग 15 लाख की लागत नव निर्मित जीविका भवन का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,सांसद गिरिधारी यादव औऱ बेलहर विधायक श्री मनोज यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। पूर्व से समय निर्धारित होने के कारण जीविका से जुड़ी महिलाएं एवं बड़ी संख्या में लोग उद्घाटन स्थल पर मौजूद थे। मंत्री,सांसद और विधायक को साल फूल के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पूरे बिहार में सभी जीविका दीदी को अपने पैरों पर खड़ा होने और स्वावलंबी बनाने का लगातार प्रयास कर रही है।जिससे वे किसी दूसरे पर निर्भर न होकर स्वंय आत्मनिर्भर बन कर जीवन यापन करें। और आज पूरे बिहार में जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर कर रही है। और बिहार सरकार की  हमेशा महिलाओं के प्रति मनसा रही है, कैसी रोजगार उन्हें दिया जाय, जो वे आत्मनिर्भर बन सके। खासकर आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासियों के लिए बकरी पालन, मुर्गी पालन, बतक पालन, ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है।


 सांसद गिरिधारी यादव गिरधारी यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को  जीविका के माध्यम से सहयोग तो अवश्य मिल रहा है। लेकिन पैसे का उपयोग सही मार्ग पर करें। ना कि गांवाली पूजा हो रहा है, पाठा -बकरी खरीद कर बलि देकर, खापीकर पैसा बर्बाद कर दें। इसलिए अपनी सोच बदलें, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सोचें, आज दुनिया कहां चली जा रही है। इसलिए जीविका से जुड़कर आत्मनिर्भर होने की चेष्टा करें।  विधायक मनोज यादव ने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार के कारण ही आज पंचायत के आधे सीटों पर महिला का कब्जा है। साथ ही समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं को भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उसका  स समय लाभ उठाने का प्रयास करें। स्वावलंबी बने। इस मौके पर बांका सांसद श्री गिरधारी यादव, बेलहर विधायक श्री मनोज यादव, बांका डीडीसी अंजनी कुमार चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, जीविका प्रबंधक सीडी रजक प्रधानमंत्री आवास प्रखंड पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार पूर्व प्रमुख पलटन यादव, दीपक चौधरी जदयू प्रखंड अध्यक्ष, नंदकिशोर बरनवाल, आदि  लोग मौजूद थे।

 

रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.