चांदन बीडीओ ने किया विवादित नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण

बांका :    चांदन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उत्तरी वारने वार्ड नंबर 10 जोगमारन में गणेश राय,वो प्रदीप राय को प्रधानमंत्री आवास मिला है। लभुकों ने अपनी कमाई की पैसा एवं सरकार के द्वारा सहयोग राशि प्राप्त कर ठाट-बाट के साथ शानदार प्रधानमंत्री का आवास को ढलाई तक ले गया है। कुछ कमरा में पटरा सेंट्ररिंग भी हो गई है। ढलाई के लिए छड़, सीमेंट बालू, गिट्टी सारी की व्यवस्था कर ली गई थी। लेकिन पड़ोसिया की तिरछी नजर अरुण चौधरी, सीताराम चौधरी वगैरह की नजर उस आवास पर लग गई। और उन्होंने चांदन आनंदपुर ओपी के जनता दरबार में शिकायत किया कि यह जमीन हमारी है। फिर क्या था, आवेदन प्राप्त करते ही आनंदपुर ओपी के पुलिस प्रशासन ने ग्राम जोगमारन पहुंचकर गणेश राय प्रदीप राय के प्रधानमंत्री आवास को बनाने  पर रोक लगा दी। रोक लगाते ही पीड़ित आवास लाभुकों के घरों में हाय-तौबा मच गया। अब सीमेंट बालू छड़ बर्बाद हो जाएगा, राजमिस्त्री को बेकार मजदूरी देना होगा, ठोका हुआ पटरा बर्बाद होगी। पीड़ित गणेश राय पिता स्वर्गीय उगन राय ने बताया कि मुझे हुकूमनामा के आधार पर जमीन प्राप्त हुआ है, और राजस्व रसीद भी प्राप्त होते चला आ रहा है। लेकिन पड़ोसिया के आरोप पर आवास बनाने के लिए ग्रहण लग गया है। मैंने पुराना घर भी तोड़ डाला है। इसकी शिकायत गणेश राय ने जिला पदाधिकारी से लेकर प्रखंड के सभी अधिकारी को लिखित आवेदन देकर ब्लॉक परिसर में आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। जिसकी शिकायत पर चांदन बीडीओ राकेश कुमार ग्राम जोगमारन पहुंचकर नवनिर्माण प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि चौधरी जी की आरोप  संदेशआत्मक है। क्योंकि जब प्रधानमंत्री आवास का नीव पड़ रहा था। उस समय वे कहां गए थे। उसी समय ही उन्हें रोक देनी चाहिए था। जब ढलाई तक पहुंच गई। अब चौधरी जी कहते हैं कि यह जमीन हमारी है। रोक लगाने के पूर्व भी पुलिस प्रशासन को भी चाहिए आखिर सत्य क्या है। समय पर क्यों नहीं रोक लगाई गई। मैं अंचलाधिकारी से संपर्क कर फिर आदेश देने का कार्य करें। वैसे जांच का विषय है, जल्द ही समस्या का निपटारा कर दिया जाएगा।


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.