जिला परिषद अध्यक्ष ने पुस्तकालय, पीसीसी सड़क एवं पुलिया का किया उद्घाटन

बांका - जिले के चांदन प्रखंड दक्षिणी जिला परिषद सदस्या श्रीमती शारदा देवी के कार्यक्षेत्र में दो पंचायत के अलग-अलग दो स्थानों पर बांका जिला परिषद अध्यक्ष श्रीराजेंद्र प्रसाद यादव, चांदन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य श्रीमती शारदा देवी, शंभूगंज जिला परिषद सदस्य प्रीतम शाह, एवं बौंसी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य अमर कुमार हेंब्रम ने संयुक्त रूप से अलग-अलग स्थान पर शनिवार को पहुंचकर एक  पुस्तकालय, पीसीसी सड़क एवं दो पुलिया का उद्घाटन फीता काटकर किया।
         उद्घाटन के दौरान माननीय बांका जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि मैं भाषण नहीं देता हूं और मेरी चेष्टा रहती है कि मैं भाषण नहीं दूं। मैं अपने सभी सदस्यों को कहता हूं काम बताओ और काम करो, क्षेत्र में विकास करो, ताकि अगले दिन ग्रामीण के पास झोली फैलाना नहीं  पड़े, ना अपनी पहचान बताने के लिए किसी का सहारा लेना हो। जनता हमारी विकास पर वोट देगी, मेरी पहचान विकास पर होगी। इसलिए भाई मेरे चांदन प्रखंड के किसी भी क्षेत्र में आपको लगे यहां इस तरह की विकास की आवश्यकता है मैं पैसा देने के लिए तैयार हूं। विभागीय योजना का चयन होगा, निश्चित उस गांव में काम होगा। चांदन प्रखंड के दक्षिणी जिला परिषद सदस्या श्रीमती शारदा देवी के  द्वारा नवनिर्मित ग्राम गाजोरायडीह में एक पुस्तकालय, चंदुवारी पंचायत वार्ड नंबर 7 ग्राम बेहराटीला में नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं दो पुलिया का नव निर्माण किया गया था। जिससे उस क्षेत्र के ग्रामीण काफी खुश थे ,और उनकी यह मांग भी थी। जिला परिषद सदस्या ने कहा मैं भी विकास के लिए क्षेत्र में तत्पर हूं। मेरे अध्यक्ष हर संभव हमें मदद करते रहते हैं। जनताओं की मांग के आधार पर जिला में मांग रखी जा रही है। निश्चित 2 साल की अवधि में सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा।


रिपोर्टर- राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.