जिला परिषद अध्यक्ष ने किया पुस्तकालय, पीसीसी सड़क एवं पुलिया का उद्घाटन

बांका : बांका जिले के चांदन प्रखंड दक्षिणी जिला परिषद सदस्या श्रीमती शारदा देवी के कार्यक्षेत्र में दो पंचायत के अलग-अलग दो स्थानों पर बांका जिला परिषद अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद यादव, चांदन दक्षिणी जिला परिषद सदस्या श्रीमती शारदा देवी, शंभूगंज जिला परिषद सदस्य प्रीतम शाह, एवं बौंसी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य अमर कुमार हेंब्रम ने संयुक्त रूप से अलग-अलग स्थान पर शनिवार को पहुंचकर एक  पुस्तकालय, पीसीसी सड़क एवं दो पुलिया का उद्घाटन फीता काटकर किया।

उद्घाटन के दौरान माननीय बांका जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने ग्राम पंचायत दक्षिणी वारने के ग्राम-गाज्जोरायडीह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भाषण नहीं देने आया हूं और मेरी चेष्टा रहती है कि मैं भाषण नहीं दूं। मैं अपने सभी सदस्यों को कहता हूं काम बताओ और काम करो, क्षेत्र में विकास करो, ताकि अगले दिन ग्रामीण के पास झोली फैलाना नहीं  पड़े, ना अपनी पहचान बताने के लिए किसी का सहारा लेना न हो। जनता हमारी विकास पर वोट देगी, मेरी पहचान विकास पर होगी। इसलिए भाई मेरे चांदन प्रखंड के किसी भी क्षेत्र में आपको लगे यहां इस तरह की विकास की आवश्यकता है मैं पैसा देने के लिए तैयार हूं। विभागीय योजना का चयन होगा, निश्चित उस गांव में काम होगा।

उन्होंने ग्राम गाज्जरायडीह के महिलाओं एवं नौजवान, बूढ़े, बच्चों को संबोधित करते हुए कहा इस गांव में पुस्तकालय होना अति आवश्यकता था। क्योंकि यह गांव प्रखंड से काफी दूर सुदूर इलाका है। और आज के बच्चे कल का भविष्य हैं इसे ध्यान में रखते हुए जिला परिषद सदस्सा श्रीमती शारदा देवी की इच्छा के अनुसार मैंने पुस्तकालय बनवाने का निर्णय ले लिया। और सरकार भी चाहती है। अब पुस्तकालय में ज्ञान की दीप एवं मनोरंजन के लिए किताबें की आवश्यकता है ऐसी स्थिति में मैं किताबों के लिए दो लाख रुपया जल्द से जल्द उपलब्ध करा रहा हूं।

चांदन प्रखंड के ग्राम पंचायत चंदुवारी वार्ड नंबर 7 के नीतीश कुमार ठाकुर भिखो यादव, गुलो यादव आदि ने बताया कि आजादी के 77 वर्ष बीत जाने को है लेकिन मेरा गांव बेहराटीला में आज तक सरकारी लाभ नहीं मिला था। हम लोग आज भी पगडंडी के सहारे गांव जाते थे। बीमार ग्रस्त लोगों को खाट पर लादकर मुख्य मार्ग तक लाते थे। लेकिन पहली दफा जिला परिषद सदस्सा श्रीमती शारदा देवी के द्वारा दो पुलिया एवं पीसीसी सड़क बनवाया गया है हम ग्रामीणों बेहद खुश है। चांदन प्रखंड के दक्षिणी जिला परिषद सदस्या श्रीमती शारदा देवी के  द्वारा नवनिर्मित ग्राम गाजोरायडीह में एक पुस्तकालय, चंदुवारी पंचायत वार्ड नंबर 7 ग्राम बेहराटीला में नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं दो पुलिया का नव निर्माण किया गया था। जिससे उस क्षेत्र के ग्रामीण काफी खुश थे ,और उनकी यह मांग भी थी। जिला परिषद सदस्या ने कहा मैं भी विकास के लिए क्षेत्र में तत्पर हूं। मेरे अध्यक्ष हर संभव हमें मदद करते रहते हैं। जनताओं की मांग के आधार पर जिला में मांग रखी जा रही है। निश्चित 2 साल की अवधि में सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा।
          
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.