मत्स्य जीवी सहयोग समिति एवं व्यापार मंडल में अध्यक्ष मनमानी के कारण मतदाता सूची में नाम चढ़ाना मुश्किल

बांका :  चांदन प्रखंड के मतदाताओं ने चुनाव के वक्त उनकी चुनाव बड़ी सटीक होती है। मतदाता भाई बताते हैं,हम इंसान रोज, प्रत्येक दिन, हर समय चुनाव ही चुनाव करते हैं तो यह व्यापार मंडल है जिसमें चार प्रत्याशी उम्मीदवार हैं। इनका भी चुनाव कर लेंगे। लेकिन मेरा मलाल रह जाता है, ओह मेरा पड़ोसी, क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं का नाम रहता, चुनाव में कोई निर्णय लेने में भरपूर सहयोग मिलता । उनकी राय या सहमति लेने में जब ऐसी प्रस्ताव रखते हैं उन्होंने साफ कहा मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, मैं क्या करूं जो इच्छा हो, वही करो। कुछ मतदाताओं ने गोविंद चाय दुकान में आपसी आमोद -प्रमोद, आपसी वार्तालाप करते हुए भाई क्या आप चांदन व्यापार मंडल का मेंबर हैं। दूसरे ने कहा नहीं भाई, अध्यक्षों का ही मनमानी चलता है। अध्यक्ष महोदय अपने मन मुताबिक मतदाता का नाम जोड़ते हैं। इसलिए मेरा नाम जुड़ना ना मुमकिन है। अध्यक्ष महोदय पहले अपने रिश्तेदार का नाम जोड़ेंगे, उनका चले बने जो सबसे करीबी होगा, उनका नाम जोड़ेंगे, चाहे वह किसान हो अथवा नहीं, उनकी उम्र सीमा काम ही क्यों नहीं हो, उनका नाम जुड़ जाएगा क्योंकि चुनाव आते-आते उनकी उम्र 18 वर्ष हो जाएगी। शंकर मांझी ने कहा ऐसी स्थिति में चुनाव नहीं होना चाहिए क्योंकि विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं देती है। जिसके चलते अध्यक्ष की मनमानी चल रहा है। जब मतदाता सूची देखते हैं बड़ी दुख होती है, किसी गांव में एक  वोटर है, उसके बगल की गांव में एक भी सदस्य हैं। चांदन हाल मतदाता सूची में लगातार नए-नए मतदाता सूची में नाम है। जो अगले साल व्यापार मंडल का अभ्यर्थी रहा, उनका इस बार वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। दूसरे ने कहा जानते हैं भाई वह चुनाव लड़ जाते इसलिए उनका बेटा का नाम है क्योंकि वह व्यवसाय करते हैं । तीसरे ने कहा इन सब चूनावों में विभागीय उदासीनता है। इसलिए इसके पूर्व जो अध्यक्ष रहे होंगे उनकी अपनी मर्जी चलती होगी। चौथे ने कहा कि विभागीय स्तर की लापरवाही के लिए पटना जाकर अपने समकक्ष विधायक को इस सवाल पर विधानसभाशास्त्र में आवाज उठाने का काम करेंगे।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.