व्यापार मंडल चुनाव को लेकर भनरा गांव का माहौल हुआ उत्सवी
बांका : जिले के चांदन व्यापार मंडल चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सवी माहौल है। उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ सुबह-सुबह ही मतदाता पर्ची लेकर गांव की गलियों में चाहे बारिश क्यों नहीं हो रही हो, अपने-अपने जन समर्थन के साथ प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। उम्मीदवार क्षेत्र भ्रमण के दौरान उस मतदाता से किस व्यक्ति का अच्छा संबंध है, उसे साथ लेकर संपर्क कर रहे हैं। मतदाताओं का रिश्तेदार को बुलाकर साथ लेकर चल रहे हैं। ताकि चुनाव वक्त मेरे पक्ष में चुनाव हो। प्रचार- प्रसार के दौरान, मतदाताओं के घर रिश्तेदारों का आगमन भी खूब हो रही है। जिसे कहीं किसी रिश्तेदार को फायदा हो रहा है। तो कहीं रिश्तेदार को अकारण विशेष खानपान खर्ची में पड़ रहे हैं।
चांदन व्यापार मंडल में अध्यक्ष पद के लिए चार भावी प्रत्याशी मैदान में हैं। 28 सितंबर शनिवार को मतदान होगा। और अब तक के प्रचार प्रसार में सभी प्रत्याशी रेस में हैं। लेकिन मतदाताओं के समक्ष बातचीत के दौरान क्षेत्र के मतदाता भाइयों ने कहा, व्यापार मंडल एक सरकारी संस्था है। लेकिन प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों की नामांकन की परिदृश्य का चिंतन किया जाय, और दूसरी तरफ मतदाता सूची देखा जाय, वास्तविक में इस वार व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव मतदाता भाइयों ने गंभीरता पूर्वक चिंतन किया,तो परिणाम निश्चित कुछ और हो सकती है। इस बार के चुनाव में कहीं कछुआ एवं खरगोश का खेल नहीं हो जाय।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.