चांदन व्यापार मंडल के निर्वाचन को लेकर आज मतदान जारी
बांका : चांदन प्रखंड व्यापार मंडल को लेकर आज मतदान प्रक्रिया जारी है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चांदन प्रखंड क्षेत्र के मतदाता आज तय करेंगे कौन सी टीम व्यापार मंडल की बागडोर संभालेगी। कई सालों के बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर इस क्षेत्र के किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान की प्रक्रिया आज शनिवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई और शाम 4:00 बजे तक चलेगी। चांदन व्यापार मंडल में कुल मतदाताओं की संख्या 285, पैक्स अध्यक्षों की संख्या 14 है इस बीच प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है, और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की है। इस बार के चुनाव में तीन उम्मीदवार प्रबल दावेदार हैं। लेकिन लोगों का अनुमान है कि प्रदीप बरनवाल एवं प्रदीप पोद्दार का आमने-सामने टक्कर है। जबकि सुरेश प्रसाद यादव छुपा रुस्तम भी निकाल सकते हैं। व्यापार मंडल मतदान केंद्र संख्या- 1 ई किसान भवन में मतदान शांतिपूर्ण करने हेतु ् चांदन प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार, चांदन सीओ, सहायक पदाधिकारी बूथ पर जाकर उपस्थित मतदान कर्मी एवं विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं बूथ पर लाइन में खड़े मतदाताओं से आधार कार्ड को भी देखा एवं मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए कोई असुविधा नहीं हो, इसे भी ध्यान में रखते हुए विशेष पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए। लोकतंत्र का महापर्व की तरह हर इंसान मनाना चाहता है। चाहे छोटा चुनाव हो या बड़ी, उसमें अपनी हक एवं चुनाव का बड़ा ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसे चांदन निवासी 93 वर्ष के वृद्ध श्री हरि प्रसाद पोद्दार, एवं दुलारी देवी अपनी मतदान देकर उत्साहित हुई। हरि प्रसाद पोद्दार ने उंगलियों से इशारा किया कि मेरा मतदान रंग लाएगी। चांदन बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि लगभग 12:00 बजे तक 179 मतदान हो चुकी है, और उम्मीद है शाम तक ढाई सौ के बराबर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी। और मतदान के बाद, तुरंत मतगणना का कार्य भी ई किसान भवन में संपन्न की जाएगी।
रिपोर्टर- राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.