दुरबिनियां गांव में 4 माह से रास्ता अतिक्रमण को बीडीओ,सीओ, एवं थाना अध्यक्ष पहुंचकर विवाद समाप्त किया

बिहार : बांका जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरनियां,टोला दूरबीनियां गांव में दो लोगों की वर्चस्व की लड़ाई में, गांव की मुख्य निकासी रास्ता को चार माह से अतिक्रमण कर लिया गया था। जिससे गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ लगभग गांव के ढाई सौ पशु भी कैद हो गए थे, उनकी चारागाह तक जाने के लिए आफत खड़ी हो गई थी। जिससे पालतू जानवर बकरी, गायें भुखमरी के कगार पर आ गए थे। कुछ गायें चारा के लिए मृत्यु हो गई। एवं रास्ता बंद हो जाने के कारण मरी हुई गायें को दूरबीनियां गांव वासियों के बीच फेंकने के लिए मुसीबत खड़ी हो गई थी।

दूरबीनियां गांव के 90 वर्षीय झुना देवी ने बतायी कि मेरी उम्र इस गांव में 75 वर्ष हो गई है, और मैं उस समय से आज तक इसी रास्ते से मेरी, मेरे गांव वासियों की निकासी होती थी। लेकिन वर्चस्व की लड़ाई में अशोक यादव एवं आनंदी ठाकुर ने विगत 4 माह से रास्ता को घेर दिया है। जिससे मेरा  गांव का आवागमन बाधित हो गई है, पालतू जानवरों भूखे प्यासे टंटा रही है। इसी गांव के प्यारी ठाकुर ने सी न्यूज़ के रिपोर्टर से गांव की समस्या पर रोते- विलाप करते हुए मेरा पालतू पशुएं भूख से मर रही है। मैं जब पशु की ओर देखते हैं मुझे घर में रहने को मन नहीं करता है। मुकेश ठाकुर, अनीता देवी, सुमोला देवी, कौशल्या देवी, मीरा देवी, देवकी देवी, आदि सैकड़ो महिला पुरुषों ने कहा कि इस संबंध में कई दफा चांदन जनता दरबार, चांदन अंचला अधिकारी, अनुमंडल अधिकारी एवं बिरनियां सरपंच के पास सामूहिक हस्ताक्षर कर आवेदन दिया हूं। अंत में हार कर मरता क्या नहीं करता, इस लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए हम सभी ग्रामीणों ने मंगलवार को चांदन ब्लॉक परिसर में सामूहिक हस्ताक्षर कर चांदन बीडीओ अंजेश कुमार,सीओ, रविकांत कुमार को आवेदन देकर गुहार लगाई, और तय कर गया था कि गांव की रास्ता अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जाएगा, तो ब्लॉक परिसर में ही धरना पर बैठ जाएंगे।

चांदन बीडीओ अंजेश कुमार,सीओ रविकांत कुमार, चांदन थाना अध्यक्ष विष्णु देव यादव ने मंगलवार को आवेदक को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गांव पहुंचकर आनंदी ठाकुर के द्वारा ईटा शुलिंग रास्ता पर नव निर्माण दीवाल खड़ा कर लोहे का गेट लगाया हुआ को तोड़वा कर अतिक्रमण से मुक्त किया गया। दूसरी तरफ वर्षों पुराना गांव के निकासी रास्ता अशोक यादव के द्वारा एस्बैस्टर लगाकर बाधित किया गया रास्ता को ग्रामीणों के सहयोग से हटा दिया गया। रास्ता अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस संबंध में दूरबीनियां गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र के सभी अधिकारी को धन्यवाद दिया, ग्रामीणों ने कहा इस गांव के कैद में हुआ पालतू पशुओं जानवरों ने भी ढेर सारी आशीर्वाद दिया होगा।

रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.