महागठबंधन ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ खोला मोर्चा, सरकार से इसे वापस लेने की मांग
बांका : जिले के घर-घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ महा गठबंधन ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को चांदन प्रखंड के राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। साथ ही बिहार राज्य सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। चांदन ब्लॉक परिसर में एकदिवसीय धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के जिला महामंत्री मिठन यादव, डॉ सुरेश प्रसाद यादव, अशोक यादव आदि ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीबों की खून चूसने वाली मीटर है। वर्तमान सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर सुनियोजित बिहार में लूट मचा रखी है। इससे गरीब किसान एवं आम उपभोक्ता काफी परेशान है। इस मीटर को लेकर लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही है। मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं का कहना है कि खपत से अधिक बिजली बिल जमा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र स्मार्ट मीटर को वापस लेने का निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन का रूप देखकर बड़ा किया जाएगा। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजद के प्रतिनिधिमंडल ने चांदन बीडीओ अंजेश कुमार को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन दिया। इस मौके पर राजद के कार्यकर्ता राजद के वरिष्ठ नेता आशुतोष कृपा मूर्ति, राजद नेता गोविंद यादव, चांदन दक्षिणी पूर्व पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ यादव, युवा नेता पवन कुमार यादव, गेंदा लाल यादव, अमीन अंसारी, लुकमान अंसारी, राजद नेता पूर्व पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद अंसारी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं में धरना में शामिल थे।
रिपोर्टर -राकेश कुमार
No Previous Comments found.