बांका जिला परिषद अध्यक्ष ने किया ग्राम पंचायत भितिया में चौपाल एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन

बांका :   जिले के फुल्लीडूमर प्रखंड के भितिया गांव में 15वीं वित्त आयोग योजना के अंतर्गत जिला परिषद अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा  महादलित टोला में नवनिर्माण चौपाल एवं पीसीसी सड़क का  उद्घाटन किया गया। जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे पास पैसे की अभाव नहीं है, आप सभी जनप्रतिनिधियों को इसलिए चुना जाता है कि आप अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव की समस्या पर प्रकाश डालें ।विकास का कार्य करें ताकि हमारे जनमानस को सारी सुविधा मिल सके। आज इस गांव में चौपाल होने से कई समस्या का समाधान इस चौपाल में बैठकर हल किया जाएगा। यहां के लोगों को आपसी कलह,या समाज हित के लिए कोई निर्णय लेने के लिए चौपाल पर ही बैठकर किया जा सकता है। यहां बैठने की सुविधा इस क्षेत्र के जनमानस को गई है। मैं चाहता हूं हर गांव में जनता को बैठने चलने के लिए पीसीसी सड़क होनी चाहिए। मुझे काम दिखाना चाहिए। भाषण नहीं। और जनता हमें इसी उम्मीद के साथ वोट देती है। अच्छे काम करेंगे फिर चुनाव जीत कर आएंगे। उद्घाटन के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने  जिला परिषद अध्यक्ष के संबोधन में खूब तालियां बजायी, और ग्रामीणों ने खुशी जाहिर किया। उद्घाटन में मौजूद जयराम मरांडी, जयकुमार यादव कामदेव यादव रामलाल दास प्रदीप सिंह दिनेश यादव अधिक राज सुनील राज एवं शंभूगंज जिला परिषद प्रीतम साह विजय कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.