वाटर कूलर से पानी लेने गये किशोर को लगा करंट, लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल

बाराबंकी :  आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के मोहल्ला नालापार दक्षिणी मे लगे वाटर कूलर से पानी लेने गया किशोर करंट लगने से घायल हो गया प्राप्त कजानकारी के अनुसार गुरुवार सांय काल मे किशोर शाहनवाज उम्र 14 वर्ष मोहल्ले में लगे वाटर कूलर से पानी लेने गया जैसे ही उसने वाटर कूलर की टोटी खोली वाटर कूलर मे आ रहे करंट से चिपक गया। युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने लाठी डंडों से छुड़ाया आनन फानन में किशोर को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती किया गया। मालूम हो कि नगर पंचायत फतेहपुर द्वारा विभिन्न वार्डों मे 25 स्थानों पर सार्वजनिक उपयोग के लिए ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगाए गए थे। लोगों मे यह चर्चा आम है कि ठेकेदार द्वारा ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगाने मे मानकों की अनदेखी की गई है यही कारण है कि अक्सर कोई न कोई समस्या ड्रिंकिंग वाटर कूलर मे बनी रहती है जिसको लेकर जनता में काफी रोष देखा जा रहा है। घायल किशोर की मां चांदबीबी ने नगर पंचायत अध्यक्ष को वाटर कूलर लगाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर ने बताया अधिशाषी अधिकारी द्वारा संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी की गई,युवक के इलाज के लिए मदद की गई है। आवश्यकता पड़ी तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी नगर पंचायत द्वारा अभी तक एक रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। जब तक मानक के अनुरूप कार्य नहीं होगा और नगर पंचायत की जनता सन्तुष्ट नहीं हो जाती कोई पेमेंट मेरे रहते नहीं होगा। 


रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.