राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सरजू तट पर चल रही परियोजनाओं का किया निरिक्षण

बाराबंकी : खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री ने सरयू तट पर चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण कर, ग्राम वासियों से किया सवांद ,बाराबंकी , 09 जुलाई । मा. राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश श्री सतीशचंद्र शर्मा ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तहसील रामसनेहीघाट एवं सिरौली गौसपुर के सरयू नदीतट पर बसे विभिन्न गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमे बसन्तपुर, सेमरी, सीकरी, अतरसूईया, उमरहरा, लोढ़ेमऊ, डेरेराजा, इटहुवा पूरब, करोनी, गिदरापुर तिलवारी के ग्रामवासियों से संवाद कर तहसील रामसनेहीघाट में सरयू तट पर चल रही परियोजनाओं को देख कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर चेयरमैन श्री जगदीश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख श्री रत्नेश सिंह, उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.