बालाजी ग्रुप आफ स्कूल्स, के तत्वाधान में रक्तदान शिविर रक्तचना अभियान

बाराबंकी : बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स" के तत्त्वधान मे चल रहे रक्तदान शिविर "रक्तर्चना" अभियान के अंतर्गत 10 लोगो ने रक्तदान महादानी बनने का स्वभाग्य प्राप्त कर। "बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स" के प्रबंधक श्री अंकुर माथुर ने बताया की यह एक प्रकार का अभियान है, जिससे लोगो मे रक्तदान को लेकर जागरुकता फैलाने का प्रयास है। बता दें की यह रक्तदान का कार्यक्रम निरंतर 5 वर्षो से  हर माह की 21 तारीक को आयोजित होता है साथ ही इसी अभियान के अंतर्गत  "थैलिसिमिया" नामक बीमारी से ग्रसित बच्चों को हर माह रक्त प्रदान कर उनको एक नया जीवन देने का  प्रयास करा जाता है ।

जिसमे हर माह 10-15 लोग रक्तदान करते हैं। हर माह की भाँति इस माह भी लोगो ने इस कार्यक्रम मे बढ़ - चढ़ कर प्रतिभाग करा, जिसमे आयुष मौर्या, चंदन सिंह, प्रिन्सी सिंह, विवेक कुमार, रवि यादव, नमन कश्यप, मो ज़ैद, अमजद अंसारी, सीताकांत वर्मा, सौरभ वर्मा आदि ने रक्तदान कर लोगो में एक संदेश देने का प्रयास करा। इस मौके पर बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधक श्री अंकुर माथुर के साथ अध्यक्ष श्री रवींद्र माथुर कोषाअध्यक्ष श्रीमती प्रिया माथुर, भारती माथुर, शेखर कांडपाल, आशीष चौरसिया, पीयूष मौर्या, अहमर शाहबाज, मो सलीम आदि मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.