गौवंशीय तस्कर एव पुलिस के बीज हुई मुठभेड़ में गौतस्कर घायल

 बाराबंकी :  गैंग बनाकर गौवंशीय पशुओं का वध कर मांस की तस्करी करने वाले गैंग एव सफदरगंज पुलिस के बीच बीती रात्रि हुई मुठभेड़ मे एक वांछित बदमाश के गोली लग जाने से घायल हो गया जबकि गैंग के 5 सक्रिय सदस्य भागने मे सफल हो गये। मुठभेड़ मे घायल बदमाश सोमवार की रात्रि को ग्राम मौलाबाद मे हुई गौकशी का वांछित अभियुक्त है। बताते चले कि रविवार सोमवार की रात्रि को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाबाद स्थित हमीनपुर झील मे मौलाबाद निवासी बीरबल की गाय का वध कर मांस को गायब कर दिया गया था जानकारी पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने डाग स्कावायड आदि का सहारा लेते हुए खुलासे के लिए कई टीमे गठित की गयी थी बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश मे जुटी थी कि मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे दरियाबाद रोड पर स्थित तुरकानी मोड के निकट दो मोटरसाइकिलों पर आ रहे आधा दर्जन लोगो को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए जिसमे पुलिस की जवाबी फायरिंग मे शादाब पुत्र जमील निवासी ग्राम सैदनपुर के पैर मे गोली लगने से गिर पड़ा जिसे पुलिस ने दबोच लिया गिरफ्तार बदमाश के कब्जे व निशादेही से 1 अदद तमंचा .315 बोर ,1 जिंदा, 1 खोखा कारतूस, 2 अदद लोहे के बांके , 2 अदद छूरी तथा 2 अदद रस्सी के टुकड़े बरामद किये । पुलिस की पूछताछ मे शादाब ने मुठभेड़ के दौरान भागने वाले नूरूल हसन उर्फ नूरइया पुत्र स्व0 अब्दुल हसन , राशिद उर्फ गोकुल पुत्र फिरोज, नाना उर्फ अहमद पुत्र इशराल निवासीगण वरिया मोहल्ला,सैदनपुर, मन्ने पुत्र पीर गुलाम , रियाज पुत्र पीर गुलाम निवासी मैलारायगंज ने बताया कि  हम लोग गौवंशीय पशुओं का वध कर मांस की तस्करी का काम करते है सोमवार की रात्रि मे हम सभी लोगो ने गाय का वध किया था आज पुनः वध के लिए निकले थे। पुलिस ने घायल गौमांस तस्कर को इलाज के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है।

डाग स्क्वायड मे तैनात डायना की अहम भूमिका 

  सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाबाद स्थित हमीनपुर झील मे हुई गोकशी की घटना मे संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में बाराबंकी पुलिस की डॉग स्क्वायड में तैनात डायना फीमेल ने घटनास्थल से करीब 2.50 कि0मी0 दूर छुपे अभियुक्त सादाब पुत्र जमील निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी के घर को तलाशने में अहम भूमिका निभायी, जिससे घटना में संलिप्त सादाब पुत्र जमील निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को 24 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया ।

रिपोर्टर : सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.