ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित

 बाराबंकी :   फतेहपुर ब्लाक संसाधन केन्द्र फतेहपुर में यू डी आई डी (यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड) बनवाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों का मेडिकल एसेसमेंट कैम्प आयोजित किया। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आराधना अवस्थी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा सुधा जायसवाल के निर्देशन में जिला मुख्यालय से आयी मेडिकल टीम के चिकित्सक डॉ. अफसर खान, मनोज आर्या अस्थि रोग विशेषज्ञ, डा. डीके श्रीवास्तव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. विनोद कुमार पाल मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 74 बच्चों का परीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत 38 बच्चों की बौद्धिक दिव्यांगता, 26 बच्चों के शारीरिक दिव्यांगता एवं 10 बच्चों की अंधता के यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड बनाने हेतु असेसमेंट किया गया।कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेट शैलेंद्र कुमार सिंह , शंभू दयाल, पूर्णिमा  मिश्रा, शिवम कुमार, रितु पटेल एवं अनामिका स्पेशल एजुकेटर सूरतगंज द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।


रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.