आम जनता के लिए नासूर बन चुकी है सिटी इण्टर कालेज से धनोखर चौराहा तक लगने वाली अवैध पटरी बाजार

बाराबंकी : आम जनता के लिए नासूर बन चुकी है सिटी इण्टर कालेज से धनोखर चौराहे तक शुक्रवार को लगने वाली अवैध पटरी बाजार स्थानीय दुकानदारों को नोटिस मिलने के बाद इस शुक्रवार को बाजार नही लगी। बताते चलें कि लखनऊ के पटरी दुकानदारों व स्थानीय व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज आर. जगत साईं से मिटिंग की।जिसमें अगले शुक्रवार से बाजार जायसवाल धर्मशाला दर्पण टाकिज से सिटी इण्टर कालेज डाॅ रफी अहमद रोड पर बाजार लगेगी। 13 सितम्बर 2024 को दुर्गापुरी कल्याण समिति के सचिव मनीष मेहरोत्रा ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को पत्र दिया था जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर बीती 13 सितम्बर को धनोखर से सिटी इण्टर काॅलेज तक का निरीक्षण किया। धनोखर से सिटी इण्टर काॅलेज तक दायीं पटरी व बांयी पटरी के दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण कराने के लिए व पटरी बाजार के दुकानादारों से रू0 500/- पलंग वसूलने पर रोक लगा दी थी। नोटिस मे लोगों को वार्निंग दी गई थी कि जो लोग अतिक्रमण करायेंगे उनके ऊपर जुर्माना व एफआईआर करा दी जायेगी। नोटिस का इस शुक्रवार असर देखने को मिला भी। दुकानादारों ने लोगों को दुकाने नही लगाने दी। पूरा शहर जाम से मुक्त रहा। प्रशासन से पटरी बाजार व स्थानीय व्यापार मण्डल ने मांग की गई कि सट्टी बाजार को जायसवाल धर्मशाले से सिटी इण्टर कालेज तक डाॅ रफी रोड तक प्रशासन लगने दे। पटरी दुकानदार प्रशासन द्वारा निर्धारित लाल पट्टी के अन्दर दुकान लगायेंगे व बाजार में जो ठेले पर दुकाने लगती है वो फजर्लुरहमान पार्क में लगेंगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, ई.ओ. नगर पालिका संजय शुक्ला,प्रदीप जैन, रवीनन खजांची,राजीव गुप्ता बब्बी,ताज बाबा राईन,ओसामा अंसारी व लखनऊ के पटरी दुकानदार शामिल हुये।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.