बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ ख़ाँ की सरपरस्ती में आयोजित हुआ आल इंडिया नातिया मुशायरा

बाराबंकी : नगर पंचायत बेलहरा में ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर बृहस्पतिवार को एक आल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन मिलाद कमेटी के तत्वाधान व चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ ख़ाँ की सरपरस्ती में आयोजित किया गया।जिसमें प्रदेश के कई जिलों से आये प्रसिद्ध शायरों ने अपना-अपना कलाम सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा पंडाल सुभान-अल्लाह के स्वरों से गूंजता रहा। मुशायरे का आगाज़ हाफ़िज़ मो नदीम साहब की क़ुरआन पाक की तिलावत से हुआ।मुशायरे के मुख्य अतिथि हाजी अताउर्रहमान पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक बहेड़ी बरेली रहे। जिनका स्वागत अयाज़ ख़ाँ ने प्रतीक चिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कमेटी व अयाज़ ख़ाँ का शुक्रिया अदा किया और लोगो से अपने वोट का समझदारी से इस्तेमाल करने की अपील की।उसके बाद अयाज़ ख़ाँ ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि तथा बेलहरा की जनता का आभार व्यक्त किया और कन्वेनर मुशायरा रिज़वान जमाली एवं मीलाद कमेटी का धन्यवाद किया। फिर शायरों ने अपने अपने कलाम से ऐसा समा बांधा कि लोग अंत तक जमे रहे। कारी गुलाम सरवर उड़ीसा ने पढ़ा- 'मेरी बिगड़ी बना मौला मेरी किस्मत जगा मौला,जहां शाह मदीना हैं वहां मुझको बुला मौला,' सईद अहमद हर्फ़ ने पढ़ा- कोई ग़ैर मुस्लिम हो या ग़ैर मसलक का आशिक़,रसूल अल्लाह सबसे प्यार करते हैं।हस्सान साहिर ने पढा,बुबकरो उमर उस्मान चाहे वो हैदर हों,सदियों से ज़माने में ये चार चमकते हैं।रिज़वान जमाली ने पढ़ा-दुनिया जिसे रसूल के सड़के में मिल गई,वो रहना चाहते हैं।मुसलमान के बग़ैर।उमर अब्दुल्ला क़ासमी ने पढ़ा,घेर लें जब रंजो ग़म तो पढ़िए कसरत से दुरूद,बिलयक़ी हर एक ग़म का ख़ात्मा हो जायेगा। मुशायरा कन्वेनर रिज़वान जमाली ने सभी शोरा ए एकराम, अतिथियों और श्रोतागण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज़, सरताज चौधरी, नसीम गुड्डू, चौधरी वकार, अकील पप्पू, इश्तियाक कुरैशी,मो० गुफरान, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.