मदरसा इस्लामिया रहमतुल इस्लाम में चार बच्चे बने हाफिजे कुरान बांधी गई पगड़ी

बाराबंकी :    तहसील फतेहपुर के ग्राम हजरतपुर बिलौली में मदरसा इस्लामिया रहमतुल इस्लाम में  एक जलसा तकमील हिफ्ज़ कुरआन का प्रोग्राम किया गया जिसकी सदारत मौलाना मोहम्मद इलियास ने की और निजामत कारी परवेज आलम यजदानी ने की जलसे की तिलावत हाफिज मोहम्मद इफ्तेखार ने की जलसे कि सरपरस्ती हाफिज फखरुद्दीन और महमाने खुसूसी मौलाना मुफ्ती उजैर कासमी ने किया मदरसा इस्लामिया रहमतुल इस्लाम हजरतपुर में 4 बच्चों ने अपना हिफ्ज कुरआन मुकम्मल किया जिसमें मोहम्मद सुहैल पुत्र मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद सगीर,मोहम्मद हस्सान पुत्र मोहम्मद हसीब, मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम इन 4 बच्चों ने अपनी मेहनत से अपना हाफिजा मुकम्मल किया इस दौरान सभी मदरसे के उस्ताद व उलमा एकराम ने मिलकर चारों बच्चों को अपने हाथों से पगड़ी बांधी और मुबारकबाद दी इस दौरान सभी लोगों ने उन चारों बच्चों का हौसला अफजाई किया और अल्लाह ताआला से उनकी कामयाबी की दुआ भी मांगी इस मौके पर मौलाना मुफ्ती उजैर कासमी ने कहा कि एक ब अमल हाफिजे कुरान जब किसी कब्रिस्तान के पास से गुजर जाता है तो उस कब्रिस्तान में जितने भी अल्लाह के न फरमान बंदे होते है उन सबके गुनाहों को अल्लाह ताआला एक साल के लिया माफ कर देता है इस मौके पर जलसे में शिरकत करने वाले डॉक्टर मोहम्मद रफी, मोहम्मद सलीम,मोहम्मद जान मौलवी नफीस, मौलाना अताउर्रहमान,मोहम्मद नदीम,हाजी मुन्ना,मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद अशफाक नाजिम तालीमात हाफिज जफर अहमद,मोहतमिम हाफिज अहमद हुसैन ने जलसे में आने वाले मेहमानों का इस्तकबाल किया और तमाम हजरात का जलसे में आने का शुक्रिया अदा किया।

रिपोर्टर : हयातुर्रहमान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.