22 वी यूथ यूपी बालक , बालिका स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप की होगी प्रतियोगिता

बरेली : बास्केटबॉल एसोसिएशन, बरेली के द्वारा 22वी यूथ यू.पी. बालक एवं बालिकाओं  का स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 18 जून से 24 जून तक मानस स्थली स्कूल बरेली में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मानस स्थली स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा ने दी । उन्होंने बताया यह प्रदेश लेवल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है इसमें प्रदेश भर की  लगभग 71 टीमें भाग ले रही है । जिसमें लगभग 1000 लड़के और लड़कियां खेलेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 जून को प्रातः 8:00 बजे  मानस स्थली आवासीय विद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा ।सप्ताह भर चलने वाली इस बास्केटबॉल चैंपियनशिप को लेकर बरेली के खिलाड़ी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर सोनेंद्र  कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि इस चेम्पियनशिप को लेकर बरेली खिलाड़ियों तथा आयोजको में बेहद उत्साह है। प्रेसवार्ता में अनिल कुमार,सोनेंद्र कुमार श्रोत्रिय , डेविड मेंशन, ओपी कोहली , सुरेश शर्मा, प्रशांत कुमार सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.