महाराष्ट्र में कोल्हापुर की रज़ा जामा मस्जिद पर हिंदुत्व का हमला बरेलवी उलमा में रोष

बरेली : जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की एक वीडियो वायरल हो रही है कि रविवार को भीड़ ने एक मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया और तोड़फोड़ की । भीड़ ने पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने बुलाई गई रैली थी। छत्रपति के समर्थकों ने विशालगढ़ से कुछ किलोमीटर दूर गजपुर गांव में मस्जिद और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों पर हमला किया। घरों को तोड़ दिया गया और उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाया गया। मुस्लिम समुदाय के कई लोग घायल हुए हैं। उन पर तलवारों और लाठियों से हमला किया गया।

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर से शर्मनाक करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया कई रिपोर्टों से पता चला है कि महाराष्ट्र के एक पूर्व सांसद के नेतृत्व में भीड़ ने राज्य के कोल्हापुर क्षेत्र में एक रज़ा जामा मस्जिद पर हमला किया और तोड़फोड़ की | इसको लेकर विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत जोकि सुन्नियों का मरकज़ है वहा के उलेमा किराम ने इस घटना को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है, उलेमा किराम ने कहा कि जिन लोगों पर हमला किया गया और जो घायल हुए, वे सभी मुसलमान हैं और मुसलमानों को ही निशाना बनाया गया। उन्हें बेरहमी से पीटा गया। यहां तक ​​कि छह साल के बच्चे पर भी हमला किया गया। हमलों में लगभग 40 मुसलमान घायल हो गए और भीड़ ने बच्चों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि यह एक आतंकी घटना है ऐसा लगता है कि यह घटना सुनियोजित तरीके से की गयी है और प्रदेश सरकार व आला अधिकारी मूक बधिर बने हुए हैं | इसकी हम कड़ी अल्फ़ाज़ों में मज़म्मत करते हैं और महाराष्ट्र सरकार से मांग करते हैं जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की अपील की है , अगर कार्यवाही नहीं हुई तो इस घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा | 

महाराष्ट्र की सुन्नी तंज़ीमों का एक प्रतिनिधिमंडल हमले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महाराष्ट्र के आला अधिकारियों से मिलने वाला है | जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा का एक प्रितिनिधि मण्डल जामा मस्जिद का दौरा भी करेगा |

 

 

रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.