33 दिनो से उत्पात मचा रहे 2 हाथी पहुँचे छत्तीस गढ़ लोगो ने ली राहत की सांस

अनूपपुर :  निरंतर 33 दिन तक अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र से आए दो प्रवासी नर हाथी निरंतर विचरण करने बाद गुरुवार की रात मध्यप्रदेश की सीमा के अंतिम छोर पर स्थित अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र की सीमा को वन बीट एवं ग्राम,ग्राम पंचायत चोलना में स्थित गुजर नाला को पार कर एक बार फिर से छत्तीसगढ़ राज्य की जी पी एम जिले अंतर्गत मरवाही तहसील एवं वन परिक्षेत्र की सीमा में लगभग 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर जाकर बीट घु सरिया के जंगल में शुक्रवार के दिन पहुंच कर विश्राम कर रहे हैं दोनों हाथियों के द्वारा एक माह से अधिक समय तक जिले में ठहरने/विचरण करने के दौरान कई तरह के नुकसान किए गए हैं हाथियों के वापस जाने पर जिला प्रशासन एवं वनविभाग ने हाथियों पर निगरानी रखने,विभिन्न तरह का सहयोग करने पर सभी का आभार व्यक्त किया है वहीं ग्रामीण जन हाथियों के जाने के बाद राहत की सांस ले रहे हैं।

संवाददाता  : अनूप कुमार 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.