प्रभु श्री राघवेन्द्र सरकार जी की कृपा से गोस्वामी तुलसीदास जी के पावन दरबार श्री रामायण मन्दिर, में वार्षिक उत्सव तुलसी जयन्ती का होगा समारोह

बरेली :  प्रेसवार्ता के दोरान बताया कि 15 दिवसीय कार्यक्रम 28 जुलाई को श्री निष्काम संकीर्तन मंडल के साथ होगा। 29 जुलाई को श्री रामायण मंडल के साथ सभी मिलकर शिव अराधना करेंगें। 30 जुलाई को श्री राधा संकीर्तन मंडल द्वारा श्री हनुमत आराधना एवं 31 जुलाई को दिल्ली से पधारें भैया मनीष चौहान साथ ही दीपेश सुनेजा के साथ मिलकर सभी हरि नाम संकीर्तन करेंगें। इसके बाद 1 अगस्त से दिव्य श्री राम कथा का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ होगा जो श्री सनातन धर्म मन्दिर से प्रारम्भ होकर पूरे क्षेत्र की परिक्रमा लगाकर श्री रामायण मन्दिर पर विश्राम लेगी। इन नौ दिवसीय रामकथा को श्रवण कराने के लिए मध्य नैमिषारण्य से "श्री शिवानन्द भाई श्री" मौजूद रहेंगे। 10 अगस्त को हरि नाम रस रसिका श्रृद्धेया निकुंज कामरा एवं आरूषि गंभीर के द्वारा सुंदर भजन संध्या का आयोजन होगा। गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्री राम चरित मानस के माध्यम से बताया है ।"मंगल करनि कलिमल हरनि तुलसी कथा रघुनाथ की" श्री रघुनाथ जी की कथा सबका कल्याण करने वाली एवं कलयुग के पापों को हरने वाली है। कथा प्रतिदिन माधव बाड़ी रामायण मन्दिर में होंगी ।

संवाददाता : बी.एस.चन्देल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.