बसंत पंचमी पर न करना भूलें ये काम !

मां सरस्वती की सबसे प्रिय दिन बसंत पंचमी आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए है , कहते है बसंत पंचमी का दिन विघा की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है , इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां विघा का वरदान देती है , इसलिए आज हम आपकों बताएंगे की इस दिन कौन से खास काम करने चाहिए .. 


हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है ये दिन माता सरस्वती को समर्पित होता है , और इस दिन मां सरस्वती की पूजा बड़े ही विधि विधान के साथ की जाती है , साथ ही ऐसा माना जाता है कि इस दिन समर्पण और भक्ति के साथ मां की प्रार्थना करने से वे जीवन के अंधकार को दूर करती हैं. इसलिए इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए , साथ ही इस दिन पढ़ने लिखने वालें बच्चों को अवश्य रूप से पूजा करनी चाहिए , ताकि उनपर विघा की देवी का आशिर्वाद सदा बना रहे . इस दिन सभी लोग पीले रंग के वस्त्र पहनते है , माता सरस्वती केवल विघा ही नही बल्कि  कला, प्रौद्योगिकी, संगीत और नृत्य की भी देवी हैं, इसलिए जिन लोगों को इन क्षेत्र में अपनी कैरियर बनाना हो उन्हे इस दिन जरूर मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए ,  इस दिन छोटे-छोटे बच्चे अपना पहला अक्षर स्लेट या कागज पर केसर में डूबी हुई लेखनी से करते हैं. साथ ही बसंत पंचमी के दिन  देवी सरस्वती को गेंदा और सूरजमुखी का फूल चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से ज्ञान की देवी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. अगर आप चाहते है कि आपका बच्चा पढ़ने में अच्छा रहे और उसका ध्यान पढ़ाई में केन्द्रित रहे तो बच्चे की स्टडी टेबल के पास में मां सरस्वती की प्रतिमा को लगाना चाहिए ,  जिन बच्चों को बोलने में दिक्कत है या फिर वह शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी सही तरीके से लिख नहीं पाते तो बसंत पंचमी पर, चांदी की कलम को शहद में डूबोएं और बच्चे की जीभ पर ऊं लिखें. मान्यता है इससे बोलने में आ रही समस्या समाप्त होती है. संतान पढ़ाई में आगे रहती है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.