खुटेहना कस्बा में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग उठी

बहराईच : पयागपुर तहसील छेत्र खुटेहना विकास क्षेत्र अंतर्गत 4 ग्राम पंचायत के बीच बसा  खुटेहना चौराहा जहां पर नहीं बना अब तक सार्वजनिक सुलभ शौचालय, जिससे दूर दराज से आने वाली महिला व पुरुष दोनों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है,जबकि कई बार क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय प्रताप सिंह, समाजसेवी नागेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रदेव त्रिपाठी ,प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा, आदि जागरूक नागरिकों ने खुटेहना चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय की मांग कर चुके हैं,  परंतु इस   मुद्दे पर जिम्मेदार विभाग अनदेखी करता चला रहा है, सदर क्षेत्र बहराइच में पडने वाला कस्बा खुटेहना के  बासिदे अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जबकि मध्यनगरा, खुटेहना, अरकापुर, व, आशिक, सरसा,  सहित, 4 ग्राम पंचायत के बीच  बसा कस्बा खुटेहना के लोगों को अनेक प्रकार सुविधाओं का अभाव है, सरकार लगातार गांव तथा कस्बा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सुलभ शौचालय दे रही है, वहीं दूसरी तरफ भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल पर सुलभ शौचालय नहीं बन पाया है, समाजसेवियों ने खुटेहना कस्बे में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग उठाई है, इस बाबत में उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को पत्राचार कर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा,

 

 

रिपोर्टर : कृष्ण चंद्र शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.