जनजागरुकता अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गयी
बहराइच : पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी महोदय, पयागपुर/ यातायात श्री राहुल पाण्डेय के आदेश के क्रम में यातायात माह 2024 के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना व उनमें होने वाली जन हानि में कमी लाये जाने हेतु जनजागरुकता अभियान के अन्तर्गत दिनांक- 05.11.2024 को चौराहों / तिराहों पर होर्डिंग, बैनर चस्पा कर तथा आम जनमानस / वाहन चालकों को पम्पलेट का वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । जागरुकता अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन को निर्धारित गतिसीमा में चलाने तथा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इसके अतिरिक्त शीत ऋतु के दौरान ट्रैक्टर-ट्रालियों से घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत दोनक्का तिराहा तथा गोलवाघाट मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रालियों पर निःशुल्क रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया । यातायात कार्यालय पर होमगार्ड / पीआरडी जवानों को यातायात संकेतों का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये । वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस तथा नागरिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन संचालन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 413 वाहनों का चालान कर 4,58,700 /- का जुर्माना अधिरोपित किया गया । इसके अतिरिक्ति आज दिनांक 06.11.2024 को यातायात जागरुकता अभियान के अन्तर्गत TSI श्री जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा यातायात कर्मियों के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच में तथा TSI श्री रवि कुमार यादव द्वारा यातायात कर्मियों के साथ मिहींपुरवा स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार और जागरूकता के उद्देश्य से बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, सड़क सुरक्षा सम्बन्धी निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से जागरुक करते हुए यातायात नियमों से सम्बन्धित पंपलेट वितरित कराए गए।
संवाददाता : कृष्ण चंद्र शुक्ला
No Previous Comments found.