20 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं गर्भपात कराने के मामले में युवक व उनके परिजनों के खिलाफदर्ज कराई रिपोर्ट

बेतिया : थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की एक 20 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं गर्भपात कराने के मामले में थाने में कटहरी गांव की एक युवक व उनके परिजनों पर प्राथमिक दर्ज कराई है अपने दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि विद्यालय आने-जाने के क्रम में थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार से मुलाकात हुई आशीष कुमार ने मुझे शादी करने का इजहार किया और एक दिन घर बुलाया कि मैं अपने माता-पिता से तुम्हें मिलवाता हूं जब मैं उसके घर गई तो वह घर पर अकेला था और शादी करने की बात बात कर जबरदस्ती हमारे साथ शारीरिक संबंध बना लिया एक साल से हमारे साथ यह संबंध चला रहा मैं लोक लज्जा से किसी को यह बात नहीं बताई इस दौरान मैं गर्भवती हो गई एक दिन मैं उसके घर जाकर आशीष एवं उसके पिता देवेन्द्र प्रसाद एवं माता प्रीति देवी तथा भाई प्रिंस कुमार से अपने गर्भवती होने के बारे में बताई तो दिनांक 5 जुलाई 2023 को यह लोग बेतिया ले जाकर डॉक्टर सुनील कुमार के यहां मेरा गर्भपात करा दिया और बोला कि तुम्हारी शादी हम लोग धूमधाम से करेंगे अब आशीष कुमार अपने माता-पिता के सहयोग से गलत काम भी किया और शादी करने से इनकार कर रहा है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पिडिता द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है तथा अभियुक्तों के धर पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है वहीं कांड के अनुसंधानकर्ता अपर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच उपरांत 64 के बयान हेतु न्यायालय में भेजा गया है और दोषियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

रिपोर्टर : विनोद कुमार 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.