रोजगार सृजन हेतु किया जा रहा है बेहतर कार्य, सभी बैंकर्स करें सहयोग: सांसद।

बेतिया। माननीय सांसद, पश्चिम चम्पारण, श्री संजय जायसवाल ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे कामगारों एवं श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। सैकड़ों कामगारों एवं श्रमिकों को इसी जिले में स्टार्टअप जोन सहित अन्य कलस्टर का निर्माण कर रोजगार मुहैया कराया गया है। यह सिलसिला निरंतर चल रहा है। कामगारों एवं श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के उद्यम शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग की नितांत आवश्यकता है। सभी बैंकर्स इस कार्य में जिला प्रशासन की मदद करें। माननीय सांसद आज दिनांक-15.02.2021 को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में विभिन्न बैंकर्स को निदेशित कर रहे थे।

बैठक में एसीपी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, समग्र गव्य विकास योजना, डेयरी उद्यमिता विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गयी तथा संबंधित बैंकर्स एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि मुद्रा लोन केसीसी, पीएम स्वनिधि योजना का क्रियान्वयन भी तीव्र गति से किया जाय ताकि ससमय लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही डेयरी, फिशरिज के क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन भी तीव्र गति से किया जाय तथा लंबित मामलों का निष्पादन मिशन मोड में कर जिले का प्रगति रेसियो बेहतर करें।
उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में बेतिया माॅडल को विकसित करने तथा चनपटिया में स्टार्टअप जोन अधिष्ठापित कराने में सभी संबंधित अधिकारी, बैंकर्स द्वारा सराहनीय कार्य अभी तक किया गया है। स्टार्टअप जोन में प्रोडक्शन चालू है तथा देश-विदेश में पश्चिम चम्पारण जिले के बने उत्पाद भेजे जा रहे हैं। यहां के उत्पाद गुणवता से इतने लैश हैं कि दिन-प्रतिदिन यहां के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है। स्टार्टअप जोन को क्रियाशील देखकर अन्य इच्छुक व्यक्ति द्वारा भी यहां कार्य करने की इच्छा जतायी जा रही है, इन्हें आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। इन सभी को रोजगार उपलब्ध कराने में बैंकर्स की अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है। सभी बैंकर्स पूरे मनोयोग एवं संजीदगी के साथ संबंधित कामगारों एवं श्रमिकों को तुरंत ऋण उपलब्ध कराये ताकि ये अपना उद्यम शुरू कर सकें अथवा अपने उद्यम को और अधिक विकसित कर सकें। 
उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कामगारों एवं श्रमिकों को हरसंभव मदद को देखते हुए लुधियाना सहित अन्य स्थलों के बड़े-बड़े उद्यमी पश्चिम चम्पारण जिले में अपना उद्योग स्थापित करना चाह रहे हैं। यह पश्चिम चम्पारण जिले के लिए अत्यंत ही गौरव की बात है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा संकल्पित होकर किया जा रहा है। पश्चिम चम्पारण जिला प्रारंभ से ही ऐतिहासिक रहा है। इस ऐतिहासिक भूमि पर सभी को समन्वित प्रयास करके ऐसा मैनुफैक्चरिंग हब डेवलप करना है ताकि आने वाली पीढ़ी को रोजगार हेतु बाहर नहीं जाना पड़े, उन्हें इसी जिले में जीविकोपार्जन हेतु रोजगार आसानी से उपलब्ध हो सके।
समीक्षा के क्रम में पीएमईजीपी तथा अन्य योजनाओं से संबंधित 39 मामलों को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने हेतु बारी-बारी से समीक्षा की गयी। जिनमें आमिल हुसैन, सद्दाम हुसैन, मानिर आलम, ओमप्रकाश प्रसाद, मोबारक अली, इद्रीश अंसारी, अजय कुमार, अलका कुमारी, फलीन्द्र कुमार, शशिरंजन कुमार, नागेन्द्र सोनी, ओमप्रकाश पटेल, मो0 जहांगीर, जयप्रकाश पटेल, धामू कुमार सोनी, रिजवाना प्रवीण, मोतीलाल साह, मोतिउर रहमान, दीपक पटेल के ऋण मामलों पर एक-एक बिन्दू पर चर्चा की गयी। इस दौरान संबंधित बैंक प्रबंधकों यथा-सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, आइसीआइसीआइ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसिज बैंक सहित अन्य बैंकर्स द्वारा एक-एक लंबित ऋण मामलों का ससमय निष्पादन कराने की बात कही गयी।
समीक्षा बैठक में उपस्थित, श्री चन्द्र प्रकाश, उप निदेशक, वित्त विभाग, बिहार द्वारा सभी बैंकर्स को त्वरित गति से विभिन्न मामलों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित बैंकर्स कामगारों को तुरंत ऋण मुहैया कराये ताकि वे अपना उद्यम अविलंब शुरू कर सके।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री एस. सिद्धार्थ, प्रधान सचिव, वित्त विभाग, बिहार भी जुड़े रहे। कामगारों को ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में एक-एक बिन्दू की समीक्षा श्री सिद्धार्थ द्वारा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कामगारों को ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में अधिकतर बैंकों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। कुछेक बैंकों द्वारा कोताही बरती जा रही है। इन बैंकों के सीजेएम से समीक्षा की जायेगी तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि अविलंब कामगारों को ऋण उपलब्ध हो सके।
इस बैठक में माननीय विधायक, चनपटिया, श्री उमाकांत सिंह, उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, बैंकिंग विकास शाखा, श्रीमती रश्मि कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया, श्री विजय उपाध्याय, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, श्री राजीव कुमार, प्रबंधक, डीआरसीसी, श्री शैलेश पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री विजय प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

संवादाता : रोहित कुमार दुबे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.