महिला और बालिकाओं पर बढ़ते अपराध के चलते पुलिस चलाएगी अभियान - समर्थ संगिनी

बैतूल -जिले में  उम्र की बालिकाओं को  अपराधों से बचाव हेतु बैतूल पुलिस द्वारा महिला बाल विकास विभाग , आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाले NGO के साथ समर्थ संगिनी अभियान शुरू  किया गया है जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा एक बैठक ली जा चुकी हैं इस बैठक में महिला बाल.विकास के अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता , एनजीओ ,समाज सेवक एवं कॉलेज की छात्रायें जो इस कार्य में स्वेक्षा से जुड़ना चाहती हैं उन्हें वालंटियर्स के रूप में रखा गया है , वे सभी शामिल हुई हैं 

    इस अभियान में चरबद्ध तरीके से समाज की कम उम्र की बच्चियों को इन अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु एक साझा प्रयास किया जायेगा ,इसमें ब्लॉक स्तर पर महिलाओं एवं बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा 
पुलिस एवं अभियान के अन्य सहयोगी को महिलाओं व बालिकाओं की एक संगिनी के रूप में कार्य करने हेतु लगाया जाएगा इस अभियान के तहत बस चालक कंडक्टर ऑटो चालक हॉस्टल वार्डन एवं ऐसे मकान मालिक जिनके घर में बच्चीयां किराए से रहती हैं उनके साथ भी समय समय पर संवाद का आयोजन किया जाएगा ,इस अभियान से ये उम्मीद की जा रही है कि कम उम्र / नाबालिग बालिकाओं का होने वाला यौन शोषण तथा घर से भागने की प्रवृति में  कमी आएगी 
इस अभियान में नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया क्लीपिंग्स तथा पुराने कुछ केसेज बच्चियों के साथ साझा किए जायेगे , अलग अलग इलाको के लिये मेण्टर भी बनाए जा रहे हैं।

 संवाददाता - संदीप वाईकर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.