जन भागीदारी समिति की बैठक में छात्रहित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

शाहपुर :  शासकीय महाविद्यालय  में मंगलवार को जन भागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यार्थियों के हितार्थ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक का प्रारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। बैठक के प्रारंभ में प्राचार्य प्रोफेसर एम डी वाघमारे द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में सभी नव मनोनीत सदस्यों का परिचय व बैठक की भूमिका रखी गई। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन महतो ने बताया कि बैठक में महाविद्यालय के दानदाताओं के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने के साथ-साथ भूमि दानदाता के नाम से महाविद्यालय के नामकरण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने, स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने, बालक एवं बालिका छात्रावास हेतु भूमि चिन्हित करने, गणवेश व परिचय पत्र को प्राथमिकता देने, महाविद्यालय को नगर परिषद की सुविधा दिलाने तथा पूर्व में व्यय की गई राशि की कार्योत्तर स्वीकृति इत्यादि के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में अमित महतो ,उद्योग प्रतिनिधि सुधीर नायक, दानदाता शरद जैन,महिला प्रतिनिधि दीपिका बोरबन, कृषक प्रतिनिधि कुलदीप चौधरी, स्थानीय संस्था प्रतिनिधि पूरन प्रजापति,अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में क्रमशः मनोज शुक्ल 'हिंदुस्तानी' एवं जय किशोर मिश्रा भौरा ,पिछड़ा वर्ग से अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में दिनेश यादव, भूतपूर्व छात्र प्रतिनिधि के रूप में क्रमशः आकाश कुदारे,धनंजय भलावी उपस्थित रहे । बैठक के अंत में सभी समिति सदस्यों ने विद्या वन में पौधारोपण भी किया।बैठक का संचालन डॉ शीतल चौधरी व जयंत मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ ओम झा,प्रो. रोहित ठाकुर, डॉ पवन सिजोरिया, डॉ ज्योति वर्मा, डॉ सुभाष वर्मा, शांत रेखा वाड़ीवा व प्रवीण कुमार उपस्थित थे।

संवाददाता : राजकुमार बारसे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.