शासन ने उपपंजीयक कार्यालय खोलने से किया माना वकीलों ने कहा होगा बड़ा आंदोलन

बैतूल : कलेक्टर की शासन को अनुशंसा के बाद भी ग्वालियर के पंजीयन विभाग के कार्यालय द्वारा उपपंजीयक कार्यालय आमला में खोलने से इनकार कर दिया है यह जानकारी जिला पंजीयक दिनेश कुमार कौशल के द्वारा वकील राजेंद्र उपाध्याय एवं रविंद्र कुमार देशमुख को दिनांक 6 सितंबर 2024 को प्रदान की श्री कौशल ने बताया कि संपदा दो आने के बाद अब घर बैठे रजिस्ट्री हो सकती है व्हाट्सएप पर या वीडियो कॉल पर घर से ही विभाग कार्रवाई कर सकता है ऐसी स्थिति में प्रथ क से उपपंजीयक कार्यालय खोलने की कोई संभावना आमला में वर्तमान में दिखाई नहीं देती वकील रविंद्र कुमार देशमुख ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से लोगों को अभी भी रजिस्ट्री करने के लिए बैतूल या मुलताई जाना होता है इंटरनेट नेटवर्क की समस्या हमेशा बनी रहती है स्लॉट ही तो समय पर मिल नहीं पाता फिर केवल डिजिटल युग का बहाना बनाकर उपपंजीयक कार्यालय आमला में खोलने  से मना करना विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रकार से अन्याय है वकील राजेंद्र उपाध्याय का कहना है कि आमला विधायक डॉ योगेश कुमार  पंडाग्रे ने आमला क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि यदि दूसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत कर आऊंगा  उपपंजीयक कार्यालय आवश्यक रूप से खुलेगा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर आ मला तहसील मुख्यालय होने के बाद भी शासन के मापदंडों का पालन करने   पूर्व में पदस्थ रहे बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस  ने आमला में   उपपंजीयक कार्यालय खोलने की  अनुशंसा की गई थी यह कार्यालय ना खुलना चिंताजनक है रजिस्ट्री का कार्य करने वाले वकील दिलीप कुमार सोनी का कहना है कि 1000 से अधिक दस्तावेज प्रतिवर्ष आमला तहसील के रजिस्टर्ड होते हैं करोड़ों का राजस्व शासन को प्राप्त होता है लेकिन आंकड़ों की बाजीगरी का मामला   बताकर पंजीयक कार्यालय  न खोलना शासन की मंशा दर्शाता है वकील कल्पेश माथनकर सुरेंद्र खातरकर मोहम्मद शफी खान शबाना खान विजिया जैन शिवम उपाध्याय प्रदेश के मुख्यमंत्री से आमला विधानसभा क्षेत्र में उपपंजीयक कार्यालय खोलने की मांग की है

 

रिपोर्टर : संदीप वाईकर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.