यू पी जेल मंत्री चौहान का मध्य प्रदेश की बैतूल जिला इकाई ने किया स्वागत

बैतूल  - देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ( IFWJ ) का राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 29 व 30 सितंबर को मथुरा (वृंदावन) में संपन्न हुआ। ( IFWJ ) मध्य प्रदेश की बैतूल जिला इकाई के दर्जनों पत्रकार साथीयो ने मथुरा सम्मेलन में हिस्सा लिया। मथुरा सम्मेलन में अधिवेशन के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के जेल मंत्री धारासिंग चौहान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे , जहा उन्होंने अलग अलग प्रदेशों से आए पत्रकारों को संबोधित किया। और कहा की इस भगवान श्री कृष्ण की पावन भूमि पर मानो आज मैं पूरा भारत देख रहा हु। साथ ही उत्तर प्रदेश के जेलो में बंद कैदियों के लिए बनाए जाने वाले योजनाओं की जानकारी दी। जिसके बाद पत्रकारों का सामूहिक प्रश्न मंच हुआ जिसमे जेल मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का भी दिए , साथ ही पत्रकारों के माध्यम से जेल की व्यवस्थाओं और सजा पूर्ण होने के बाद भी केवल अर्थ दंड जमा नहीं करने पर जेल काट रहे कैदियों की रिहाई के लिए भी निवेदन किया , 

मध्य प्रदेश के पत्रकारों को दिया आश्वाशन
प्रश्नमंच के दौरान मध्यप्रदेश के कुछ पत्रकारों ने मध्यप्रदेश के वह स्वतंत्रता  संग्राम सेनानीयो से अवगत करवाया जो मध्यप्रदेश के जेलो में भी रहे , लेकिन दुर्भाग्य बताया की उनमें से कई जेलो को तोड़ने का प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। उनके स्थान पर जेल काटने वाले स्वतंत्रा संग्राम सेनानीयो का स्मारक बनाने का निवेदन करते हुए मध्य प्रदेश सरकार के  मंत्री जी बात कर मध्यप्रदेश में भी कैदियों के लिए उत्तर प्रदेश जैसा माडल तैयार करने का निवेदन किया। जिस पर कार्यक्रम में शामिल उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धारा सिंग चौहान ने देश के गृहमंत्री से इस विषय पर चर्चा कर पत्रकारों की बात रखने का भरोसा दिया। बता दे मध्य प्रदेश से मथुरा सम्मेलन में शामिल होने के लिए 65 लोगो की टीम पहुंची थी, जिसमे बैतूल जिले से विभिन्न ब्लाकों के पत्रकार भी इस यात्रा में मौजूद थे। आईएफडब्ल्यू जे बैतूल जिला इकाई के सदस्य राज मालवीय अधिमान्य पत्रकार दैनिक समय जगत भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा सम्मेलन में देश भर के अलग अलग राज्यो के कई वरिष्ठ एवम दिग्गज पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित हुवे। जिला इकाई बैतूल के सदस्य आईएफडब्ल्यूज मध्यप्रदेश अध्यक्ष सलमान खान के नेतृत्व में उक्त सम्मेलन में शामिल हुवे। बैतूल जिले से वरिष्ठ पत्रकार आनंद सोनी , राज मालवीया , राकेश प्रजापति , ललित छत्रपाल, आशुतोष त्रिवेदी, राजकुमार बारसे , प्रवीण आर्य , राजू धोते, रमेश पिल्ले , दिनेश शर्मा , धीरज अवस्थी , देवानद देशमुख सहित अन्य पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित रहे।

संवाददाता राजकुमार बारसे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.