जिला कलेक्टर के निर्देश की त्वरित हुई पालना जिला स्तरीय जनसुनवाई में शिकायत प्राप्त होने पर अतिक्रमण हटाने के दिए थे निर्देश
बेवर : उपखंड प्रशासन रायपुर ने लगभग 2 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर खुलवाया रास्त जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जनसुनवाई में उपखंड क्षेत्र रायपुर के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर अवगत कराया कि कोट किराना पटवार हलका के राजस्व ग्राम सीरमा में लगभग दो बीघा सरकारी भूमि पर तारबंदी कर अतिक्रमण किया हुआ है एवं रास्ता अवरुद्ध है।ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उपखंड अधिकारी रायपुर श्री गुलाब वर्मा व तहसीलदार श्री पुष्पेंद्र को निर्देश दिए कि उक्त सरकारी भूमि से त्वरित रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए दल को भेजा जाए । जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना करते हुए तहसीलदार ने संयुक्त दल के साथ जेसीबी चलवाकर दो बीघा सरकारी भूमि पर तारबंदी हटाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया एवं अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया गया । जिस पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर : शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.