पतंजलि योग समिति द्वारा औषधि पौधों का रोपड व वितरण

भदोही :   पतंजलि योग समिति जनपद भदोही के तत्वाधान में  6 जुलाई को योग कक्षा हरीरामपुर भदोही में सैकड़ों औषधि पौधों का रोपण व वितरण किया गया ।पिछले वर्ष लगाए गए औषधि पौधों का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के सह राज्य प्रभारी संदेश योगी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जुलाई से प्रारंभ  औषधि पौधों का रोपण और वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15 अगस्त 2022 तक चलेगा इसके अंतर्गत औषधि गुणों से युक्त पौधों का वितरण और रोपण किया जाएगा ।यह आयोजन विभिन्न योग कक्षाओं पर 4 अगस्त जड़ी-बूटी दिवस आचार्य बालकृष्ण के जन्म तक होगा शेष 5 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद की ऐतिहासिक स्थलों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए इस पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है ।अतः इसका प्रयोग न करने के लिए सब कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी धीरज सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुरेश मौर्य ,पतंजलि योग समिति के महामंत्री मेरी लाल मौर्य, सोहन पाल ,आशीष बरनवाल, आशुतोष,  जिलाजीत मौर्य राकेश मौर्या, विनोद ,आशीष कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थितथे। कल यह कार्यक्रम जैरामपुर मे होगा। 

रिपोर्टर : डीके मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.