वार्ड क्रमांक 5 में नहीं पहुंच रहा पानी लोग हैं परेशान।

भिंड : मालनपुर नगर परिषद ने सभी 15 वार्डों में पानी सप्लाई हेतु ठेका दिया गया है ताकि  टैंकरों के माध्यम से गलियों में वार्ड वासियों को पानी उपलब्ध कराया जा सके लेकिन नगर परिषद की मंशा पर ठेकेदार खरा नहीं उतर पा रहा  है जिसके चलते लोग दूरदराज से पानी ढोकर ला रहे है वार्ड वासी नगर परिषद में पानी के लिए आवेदन करते हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा चार चार दिन बीत जाने के बाद भी पानी नहीं भेजा जाता है लोग शिकायत करते हैं तो ठेकेदार राजनैतिक रसूख और गुंडागर्दी दिखाकर बदसलूकी करता है।

वार्ड क्रमांक 5 में जनक सिंह जाटव ने 4 दिन पहले पानी के लिए आवेदन किया लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी वार्ड में पानी नहीं पहुंचा है इस संबंध में लोग ठेकेदार के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो ठेकेदार और उसके गुर्गों ने वार्ड वासियों को धमकाना शुरू कर दिया और देख लेने की धमकी दे डाली।

वार्ड वासियों ने बताया कि ठेकेदार ने तो यहां तक कह दिया कि सीएमओ भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मैं अपनी मनमर्जी से ही पानी भेजूंगा इस संबंध में लोगों ने सीएमओ मनोज शर्मा से शिकायत कर ठेकेदार का ठेका निरस्त कराए जाने की मांग की है।

 

रिपोर्टर : राहुल सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.