नहीं रह BHU के चांसलर पूर्व न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय
नहीं रह BHU के चांसलर पूर्व न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय
भारत में शिक्षा व्यवस्था के पुरोधा और भारत रत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चांसलर व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय का सोमवार निधन हो गया.आपको बता दें कि पूर्व न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय पिछले कई दिनों से बीमार थे. उनका इलाज प्रयागराज के निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां पर सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.आपको बताते चलें कि पूर्व जस्टिस गिरधर मालवीय 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे थे। इसके अलावा जस्टिस मालवीय अपने काम के साथ साथ माँ गंगा की निर्मलता के लिए है हमेशा प्रयासरत रहने और हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए जाने जाते रहे हैं। इसी समर्पण के कारण ही उनको काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का कुलाधिपति भी बनाया गया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय के निधन की खबर मिलते ही उनके घर पर शोक संवेदना जताने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है
क्योंकि सभी जानते हैं कि जस्टिस मालवीय के निधन के फलस्वरूप वास्तव में भारत ने अपना एक रत्न खोया है।
No Previous Comments found.