भूषण कुमार की बहन करेंगी टीवी एक्टर पार्थ समथान से शादी

Gauri Verma

एक्ट्रेस खुशाली कुमार  जो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है.  और कुछ समय पहले उनकी शादी को लेकर भी खूब खबरे सुनने को मिली है .  एक रिपोर्ट में ये भी आया था कि पार्थ और खुशाली दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं. खुशाली कुमार टीवी एक्टर पार्थ समथान संग  के साथ शादी करने वाली हैं.  क्यास्थ लगाये जा रहे है की शादी दिसंबर 2023 या फिर जनवरी 2024 में हो सकती है. रिपोर्ट में ये भी मेंशन  हुआ था कि खुशाली की फैमिली शादी की तैयारियों में बिजी है.  लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

खुशाली ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर  इन खबरों को झूठा बताया. और अफवा करार दिया है . खुशाली ने लिखा - झूठ. मुझे अफवाहें पसंद हैं. मुझे हमेशा अपने बारे में ऐसी अमेजिंग बातें पता चलती हैं जो मैं खुद भी नहीं जानती.
 

इन गानों में साथ दिखे  थे खुशाली- पार्थ


खुशी और पार्थ की बात करें तो दोनों को  म्यूजिक वीडियो पहले प्यार का पहला गम के सेट पर देखा गया था और दोनों तभी  मिले थे. दोनों की  केमिस्ट्री को उनके फैन्स ने  काफी पसंद किया . इसके बाद दोनों ने  फिर से एक साथ  म्यूजिक वीडियो में  काम किया . इस म्यूजिक वीडियो का नाम है धोखा.  सॉन्ग  को काफी पसंद किया गया. 

बता दें कि खुशाली टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की बहन हैं. खुशाली ने अपना करियर फैशन डिजाइनर के तौर पर शुरू किया था . और 2015 में म्यूजिक वीडियो के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी  एंट्री हुई थी .


इस शो में थे पार्थ समथान

पार्थ समथान टीवी के पॉपुलर एक्टर  में  से एक हैं. उन्हें शो कसौटी जिंदगी में काफी पसंद किया गया था यही से उन्हें नेम-फेम मिला था . पार्थ ने शो गुमराह, बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर, सावधान इंडिया, ये है आशिकी, कैसी है यारियां, प्यार तूने क्या किया जैसे शोज में भी काम किया है 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.