बाप रे बाप परिवार है या जिला

भारत एक ऐसा देश जिसकी पहचान यहां के कल्चर से होती है , भारत में अलग अलग राज्य हर राज्य की अलग अलग भाषा है , और अलग अलग खासियत लेकिन एक बात जो हर राज्य में एक समान है वो है , लंबे चौड़े परिवार भारत के लोगों में अपनापन होता है , इसलिए यहां के परिवार लंब चौड़े होते है , यहां एक परिवारों में 10 10 लोग भी रहते है , लेकिन आज हम आपकों एक ऐसे परिवार के बारे में बताएंगे जो एक जिले के बराबर है. 


हर किसी के परिवार में लोगों की संख्या अलग अलग होती है , कभी ये संख्या इतनी ज्यादा होती है कि आप समझ नही पाएंगे कि ये घर है या फिर जिला ,राजस्थान के बागड़ी माली परिवार को ज्यादातर लोग जानते हैं. इस परिवार को ये नाम और शोहरत परिवार के सदस्यों की संख्या की वजह से मिली है. इस परिवार में कुल 185 लोग रहते हैं. जी हां और ये 185 लोग एक साथ रहते है अब चूंकि इतना बड़ा परिवार है, तो घर की रसोई भी बड़ी ही होगी. सोशल मीडिया पर इस घर की रसोई का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक साथ कई चूल्हे नजर आए. घर की महिलाएं अपना ज्यादातर समय यही बिताती हैं. घर की रसोई में कुल ग्यारह चूल्हे हैं, जिसपर दिन भर खाना बनता रहता है. बताया जाता है कि इस परिवार में डेली 65 किलो आटे की रोटियां बनती है. साथ ही करीब पचास किलो सब्जी हर दिन पकाई जाती है.परिवार में 65 पुरुष, 60 महिलायें और कुल 60 बच्चे हैं. लोग इस परिवार के लगाव की मिसाल देते हैं. सोशल मीडिया पार्ट भी लोग इस परिवार पर प्यार लुटाते दिखे. कई लोगों ने लिखा कि आज के समय में चार लोगों के परिवार में ही महाभारत हो जाती है. ऐसे में छह पीढ़ियां साथ लेकर चलना काफी बड़ी बात है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.