सर्वे कार्यरत सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अश्रिति अपूर्वा का हुआ तबादला

चांदन : बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भू -अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार पटना  संचिका संख्या-03 के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कार्यरत विशेष सर्वे कानूनगो, एवं वि, सर्वे लिपिक को 15 जून को विभागीय निर्देशानुसार अन्य जिलों में पदस्थापित किया गया है। जिसमें बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अश्रिति अपूर्वा को जिला  जमुई, मुरली मनोहर सिंह एसओ को जिला भागलपुर, अंजलि अरुण एसओ औरंगाबाद, सुबोध कुमार एसओ भागलपुर, एवं  प्रशांत कुमार एसओ जिला समस्तीपुर बंदोबस्त कार्यालय तबादला किया गया है।

ज्ञापन संख्या-12481के आलोक में संबंधित सभी पदाधिकारी कर्मियों को सूचनार्थ हेतु प्रेषित की गई है। निर्देश दी गई है कि अभिलंब अपने पदस्थापित स्थान पर अपना योगदान करें। लेकिन इसकी सूचना जैसे ही चांदन प्रखंड मुख्यालय में प्रकाशित हुई की प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुमजोरी, ग्राम पंचायत उत्तरी वारने ,दक्षिणी वारने, धनुवसार,असूढा, सिलजोरी,आदि पंचायत में किसानों ,रेयतों में हलचल हो गई है। रैयतों कहा कि इन अधिकारियों को तो समझा बुझा कर अपनी जमीन की कागजात से अवगत कराया आया था। फिर नए पदाधिकारी आएंगे, उनकी कुछ विशेष मांग होगी। यह सर्वे क्या होगा।

 


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.